Sarfaraz Khan: 122 की औसत, 4 शतक और सर्वश्रेष्ठ स्कोर 275; सरफराज खान ने 2022 Ranji Trophy में मचा दिया तहलका
Mumbai के बल्लेबाज सरफराज खान ने रणजी ट्रॉफी सीजन 2021-22 में 122.75 के ऐवरेज से 982 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 4 शतकीय पारी खेली, जबकि बेस्ट स्कोर 275 रन रहा.
MUM vs MP Final: रणजी ट्रॉफी फाइनल (Ranji Trophy Final) में बेशक मुंबई (Mumbai) को मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के हाथों हार का सामना करना पड़ा, लेकिन युवा खिलाड़ी सरफराज खान (Sarfaraz Khan) ने अपनी बल्लेबाजी से खासा प्रभावित किया. दरअसल, मुंबई (Mumbai) के इस बल्लेबाज ने रणजी ट्रॉफी सीजन 2021-22 (Ranji Trophy Season 2021-22) में शानदार बल्लेबाजी का नजारा पेश किया. उन्होंने इस सीजन 6 मैचों की 9 पारियों में 982 रन बना डाले.
सरफराज खान ने खेली 4 शतकीय पारी
रणजी ट्रॉफी सीजन 2021-22 (Ranji Trophy Season 2021-22) में मुंबई (Mumbai) के बल्लेबाज सरफराज खान (Sarfaraz Khan) के बल्ले से खूब रन निकले. इस सीजन सरफराज खान (Sarfaraz Khan) का सर्वाधिक स्कोर (Highest Score) 275 रन रहा. साथ ही उन्होंने 4 शतक और 2 बार पचास रनों का आंकड़ा पार किया. हालांकि, मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के खिलाफ फाइनल मैच (Final Match) में मुंबई (Mumbai) को हार का सामना करना पड़ा, लेकिन पहली पारी में सरफराज खान (Sarfaraz Khan) ने शानदार शतक लगाया.
122.75 के ऐवरेज बना डाले 982 रन
वहीं, अगर रणजी ट्रॉफी सीजन 2021-22 (Ranji Trophy Season 2021-22) में सरफराज खान (Sarfaraz Khan) की औसत (Avearage) पर नजर डालें तो यहां भी उन्होंने अपना जलवा दिखाया. दरअसल, रणजी ट्रॉफी सीजन 2021-22 (Ranji Trophy Season 2021-22) में सरफराज खान (Sarfaraz Khan) ने 122.75 के औसत से रन बनाये. वहीं, स्ट्राइक रेट (Strike Rate) 69.54 का रहा. इसके अलावा सरफराज खान (Sarfaraz Khan) ने रणजी ट्रॉफी सीजन 2021-22 (Ranji Trophy Season 2021-22) में 93 चौके और 19 छक्के लगाए.
ये भी पढ़ें-
Salman Butt ने Shahid Afridi के साथ हुए झगड़े पर तोड़ी चुप्पी, 15 साल पहले बस में हुआ था विवाद