(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
टीम इंडिया के बाद मुंबई से भी श्रेयस अय्यर होंगे बाहर? रिपोर्ट में हुआ चौंकाने वाला खुलासा
Shreyas Iyer: श्रेयस अय्यर को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है. भारत की टेस्ट टीम से बाहर चल रहे अय्यर अब मुंबई की रणाजी टीम से भी बाहर हो सकते हैं.
Shreyas Iyer Mumbai Ranji Trophy 2024-25: भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर इन दिनों रणजी ट्रॉफी 2024-25 में मुंबई के लिए खेल रहे हैं. टूर्नामेंट में महाराष्ट्र के खिलाफ खेले गए पिछले मैच में अय्यर ने 142 रनों की शानदार पारी खेली थी. इस शानदार पारी के बावजूद अय्यर रणजी का अगला मैच मिस कर सकते हैं. भारत की टेस्ट टीम में जगह बनाने से लगातार चूक रहे अय्यर अब रणजी से भी बाहर हो सकते हैं. तो आइए जानते हैं कि पूरा माजरा क्या है.
मुंबई को रणजी ट्रॉफी का अगला मैच त्रिपुरा के खिलाफ खेलना है, जिसकी शुरुआत 26 अक्टूबर से होगी. क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, त्रिपुरा के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले से अय्यर आराम के चलते बाहर हुए हैं. अय्यर टीम इंडिया के लिए श्रीलंका के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज में नजर आए थे. हालांकि उन्होंने भारत के लिए आखिरी टेस्ट फरवरी, 2024 में खेला था. टीम इंडिया इसके बाद बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल चुकी है और न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रही है, लेकिन अय्यर दोनों ही सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं.
बता दें कि अय्यर बीते कुछ दिनों से लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं. ऐसे में उन्हें आराम करने की जरूरत है. अय्यर लगातार 7 मल्टी डे मैच खेल चुके हैं, जिसमें दो मुकाबले बुच्ची बाबू टूर्नामेंट, तीन मैच दिलीप ट्रॉफी और दो मैच रणजी ट्रॉफी के शामिल हैं.
रिपोर्ट में बीसीसीआई के सोर्स के हवाले से कहा गया कि अय्यर को कम से कम एक हफ्ते आराम करने की जरूरत है. इसलिए वह त्रिपुरा के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले में हिस्सा नहीं लेंगे. हालांकि अभी मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने अय्यर के रिप्लेसमेंट का कोई एलान नहीं किया है. वहीं अभी आधिकारिक तौर पर अय्यर के बाहर होने की जानकारी सामने नहीं आई है.
अय्यर ने खुद दिया आराम करने का हिंट
अय्यर ने खुद आराम करने का हिंट देते हुए कहा, "मुझे फर्क नहीं पड़ता कि बाहर लोग क्या सोचते हैं. मुझे अपनी बॉडी की सुननी होगी. क्योंकि मैं जानता हूं कि पिछले कुछ सालों में मैंने कितनी सीमाएं पार की हैं और उस आधार पर मैं सही फैसला करूंगा और मुझे उम्मीद मेरी टीम मेरा सपोर्ट करेगी."
ये भी पढ़ें...