Ranji Trophy: रणजी ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल मैचों की स्थिति लगभग साफ हो गई है. मुंबई के अलावा उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश आगे जाना तय हो गया है. इस बीच मुंबई ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में रिकार्ड जीत दर्ज की है. मुंबई ने उत्तराखंड की टीम को 725 रनों के अंतर से हरा दिया. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में रनों के लिहाज से यह अब तक की सबसे बड़ी जीत है. मुंबई ने अपनी दूसरी पारी 3 विकेट पर 261 रन बनाकर घोषित करने के बाद उत्तराखंड की टीम दूसरी पारी महज 69 रनों के स्कोर पर सिमट गई.


मुंबई ने उत्तराखंड को 725 रनों से हराया


इस तरह मुंबई की टीम ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली. मुंबई के लिए धवल कुलकर्णी, तनुश कोटियन और शम्स मुलानी ने 3-3 विकेट झटके. वहीं, बंगाल और झारखंड के बीच मैच में बंगाल की टीम बेहद मजबूत स्थिति में है. बंगाल ने पहली पारी में 7 विकेट पर 773 रन बनाए. जिसके जवाब में झारखण्ड की टीम पहली पारी में 298 रनों पर सिमट गई. शाहबाज अहमद और सायन मोंडल ने 4-4 विकेट हासिल किये. जवाब में दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए बंगाल की टीम ने 3 विकेट पर 76 रन बनाए. बंगाल के पास फ़िलहाल कुल 551 रनों की भारी बढ़त है.


मध्य प्रदेश ने पंजाब को 10 विकेट से हराया


वहीं, मध्य प्रदेश ने पंजाब को 10 विकेट से हरा दिया. पहली पारी में पंजाब के 219 रनों के जवाब में एमपी ने 397 रन बनाए.जिसके जवाब में खेलते हुए पंजाब ने दूसरी पारी में खेलते हुए 203 रनों का स्कोर हासिल किया. जिसके बाद मध्य प्रदेश ने बिना किसी नुकसान पर 26 रन बनाकर 10 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया.इस हार के साथ ही पंजाब की टीम सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गई.


ये भी पढ़ें-


IND vs SA 1st T20: कार्तिक की 3 साल बाद टीम इंडिया में हुई वापसी, उमरान को प्लेइंग इलेवन में नहीं मिली जगह


IND vs SA: टी20 सीरीज से बाहर होने के बाद कुलदीप यादव ने लिखा भावुक पोस्ट, जानिए क्या कहा