Sachin Tendulkar Stattue: पूर्व भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर को वानखेड़े स्टेडियम की ओर से बहुत जल्द ही एक खास तोहफा मिल सकता है. तेंदुलकर ने अपने अतंर्राष्ट्रीय करियर का आखिरी मैच 2013 में वानखेड़े के स्टेडियम में ही खेला था. अब उनकी रिटायरमेंट के 10 साल बाद मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से वानखेड़े स्टेडियम में क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर का स्चैच्यू लगाने का फैसला किया गया है. 


तेंदुलकर को यह तोहफा उनके 50 जन्मदिन (24 अप्रैल, 2023) या वनडे वर्ल्ड कप 2023 के दौरान मिल सकता है. सचिन ने अपने करियर की शुरुआत भी इसी मैदान पर की थी. अब इस मैदान पर उनका स्टैच्यू लगाना काफी अच्छी बात होगी. यही वो मैदान था, जहां टीम इंडिया ने 2011 में श्रीलंका के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल मैच खेलकर जीत दर्ज की थी और खिताब अपने नाम किया था. 


मिल गई है सचिन तेंदुलकर की मंज़ूरी


मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के प्रेसिडेंट अमोल काले ने ‘इंडियन एक्सप्रेस’ से बात करते हुए बताया, “यह वानखेड़े स्टेडियम में पहला स्टैच्यू होगा. हम तय करेंगे कि यह कहां पर लगाया जाएगा. वो (सचिन तेंदुलकर) भारत रत्न हैं और सभी जानते हैं कि उन्होंने क्रिकेट के लिए क्या किया है. चूंकि वह 50 वर्ष के हो जाएंगे, यह एमसीए की ओर से सराहना का एक छोटा सा टोकन होगा. मैंने तीन हफ्ते पहले उनसे बात की थी और उनकी मंज़ूरी मिल गई है.”


पहले से मौजूद है तेंदुलकर के नाम का स्टैंड


वानखेड़े के स्टेडियम में पहले से ही सचिन तेंदुलकर ने नाम पर एक स्टैंड मौजूद है. एक सत्र पहले एमसीए ने पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर को एक कॉरपोरेट बाक्स और दिग्गज बल्लेबाज़ दिलीप वेंगसरकर को स्टैंड देकर सम्मानित करने का फैसला किया था. अब तेंदुलकर का स्टैच्यू मैदान की खूबसूरती बढ़ाएगा. 


गौरतलब है कि सचिन ने टीम इंडिया के लिए कुल 200 टेस्ट, 463 वनडे और 1 टी20 इंटरनेशनल मैच खेला है. टेस्ट में उन्होंने 15921 और वनडे में 18426 रन बनाए हैं. वहीं अपने करियर के इकलौते टी20 इंटरनेशनल मैच में उन्होंने 10 रन बनाए हैं. 


 


ये भी पढ़ें...


लियोनेल मेसी ने दूसरी बार जीता फीफा का ‘The Best Player’ का अवॉर्ड, इन खिलाड़ियों को दी मात