मुंबई: युवा बल्लेबाज अभिषेक नायर को त्रिपुरा के खिलाफ शनिवार को शुरू होने वाले अहम रणजी मुकाबले से पहले मुंबई की टीम से बाहर कर दिया गया. इस बायें हाथ के बल्लेबाज और मध्यम गति के गेंदबाज का इस साल रणजी सत्र काफी खराब रहा जिसमें वह केवल 130 रन बना सके हैं और उन्हें केवल आठ विकेट मिले हैं.


बायें हाथ के स्पिनर विजय गोहिल ने 14 सदस्यीय टीम में वापसी की है. रिजर्व स्पिनर आदित्य धूमल को भी टीम से बाहर कर दिया गया है. मुंबई के लिये क्वार्टरफाइनल में पहुंचने के लिये यह मैच जीतना काफी जरूरी है. मुंबई की टीम रिकॉर्ड 41 बार रणजी ट्रॉफी अपने नाम कर चुकी है.


टीम इस प्रकार है: आदित्य तारे (कप्तान), सूर्यकुमार यादव (उप कप्तान), जे बिस्टा, पृथ्वी शॉ, श्रेयस अय्यर, सिधेश लैड, आकाश परकार, कर्ष कोठारी, धवल कुलकर्णी, शारदुल ठाकुर, मिनाद मांजरेकर, विजय गोहिल, अखिल हेरवादकर, सूफियान शेख.