फाइनल मुकाबले से ठीक पहले जांटी रोड्स दूसरी बार बने पिता
नई दिल्ली: मुंबई इंडियंस और राइजिंस पुणे सुपरजाइंट के बीच आईपीएल-10 के फाइनल मुकाबले से ठीक पहले मुंबई के फील्डिंग कोच जांटी रोड्स दूसरी बाद पिता बने. इससे दो साल पहले रोड्स जब पहली बार पिता बने थे तब भी वे और उनकी पत्नी भारत में ही थे.
भारत में जन्मी रोड्स की 2 साल की बेटी का नाम 'इंडिया' है. मुंबई के संता क्रुज के एक हॉस्पिटल में रोड्स की पत्नी मैलनी ने बेटे को जन्म दिया है. आपको बता दें कि जब रोड्स की पत्नी हॉस्पिटल में थी जब उस दौरान रोड्स फाइनल मुकाबले के लिए टीम के साथ हैदराबाद में मौजूद थे.
मुंबई के डॉ. अमित धुरंधर ने बातया कि रोड्स की पत्नी की डिलिवरी नॉर्मल थी. मां और बच्चे दोनों स्वस्थ हैं.
फाइनल मैच में मुम्बई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पुणे के सामने 130 रनों का लक्ष्य रखा था. अजिंक्य रहाणे (44) और कप्तान स्मिथ (51) की उम्दा पारियों के बावजूद पुणे की टीम 20 ओवरों में 6 विकेट पर 128 रन ही बना सकी.
The prize before the prize @mipaltan? Nathan John "plunged" into the world at 6:20pm on IPL final #poolbirth #earthmother #incredibleindia pic.twitter.com/UiUCMt4fih
— Jonty Rhodes (@JontyRhodes8) May 21, 2017