विजय हज़ारे ट्रॉफी में अपनी डॉमेस्टिक टीम के लिए मैदान पर उतरेंगे टीम इंडिया के कप्तान. जी हां, एशिया कप का किला फतह करने के बाद रोहित शर्मा इन दिनों अपने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से फ्री चल रहे हैं. ऐसे में वो विजय हज़ारे ट्रॉफी के नॉक-आउट स्टेज में मुंबई टीम की ओर से खेलते नज़र आएंगे.
खुद मुंबई के चीफ सलेक्टर अजित अगरकर ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए कहा कि हम उन्हें टीम में शामिल करेंगे. अगरकर ने कहा, 'हां हम उन्हें 10 अक्टूबर को टीम में चुनेंगे.'
इसके अलावा महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन के सूत्र ने बताया कि 'रोहित हमारे लिए दो मुकाबलों में खेलेंगे. हालांकि टीम की कप्तानी श्रेयस अय्यर ही करेंगे जिन्होंने लीग स्टेज के आखिरी दोनों मुकाबलों में टीम की कमाल संभाली है.'
14 अक्टूबर को मुंबई को अब तक धमाकेदार प्रदर्शन के साथ नॉक-आउट में पहुंची बिहार टीम के खिलाफ क्वार्टरफाइनल खेलना है. अगर मुंबई इस मुकाबले में बिहार को मात देती है तो वो 17 अक्टूबर को सेमीफाइनल में उतरेगी.
जबकि टूर्नामेंट का फाइनल 19 अक्टूबर को खेला जाएगा.
मुंबई के कोच और फॉर्मर विकेटकीपर विनायक सामंत ने कहा कि 'अंतराष्ट्रीय स्तर के हाई-क्लास प्लेयर का टीम में शामिल होने से बड़ा फर्क आएगा. वो वनडे स्पेशलिस्ट हैं और इससे टीम को फायदा होगा.'
रोहित शर्मा इन दिनों धमाकेदार फॉर्म में चल रहे हैं और उन्होंने बीते एशिया कप में अपने बल्ले से 317 रन बनाए और टीम को अपनी कप्तानी में खिताब भी दिला दिया.
इस ओपनर को इस ट्रॉफी के बाद 21 अक्टूबर से शुरु होने वाली वनडे सीरीज़ के लिए टीम इंडिया की ड्यूटी पर लौटना है.