WPL Points Table: शुक्रवार को वीमेंस प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हरा दिया. स्मृति मंधाना की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. इस तरह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को सीजन की पहली हार मिली. वहीं, मुंबई इंडियंस ने लगातार दूसरी जीत दर्ज की. बहरहाल, मुंबई इंडियंस की लगातार दूसरी जीत के बाद प्वॉइंट्स टेबल कितना बदला? दरअसल, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हराने के बाद मुंबई इंडियंस के 3 मैचों में 4 प्वॉइंट्स हो गए हैं. साथ ही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के 3 मैचों में 4 प्वॉइंट्स हैं.


रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की हार के बाद कितना बदला प्वॉइंट्स टेबल?


दरअसल, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की हार के बावजूद प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर बना हुआ है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 3 मैचों में 4 प्वॉइंट्स के साथ टॉप पर बरकरार है. वहीं, मुंबई इंडियंस 3 मैचों में 4 प्वॉइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर काबिज हो गई है. इस तरह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस के बराबर 4-4 प्वॉइंट्स हैं, लेकिन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का नेट रन रेट बेहतर है. मुंबई इंडियंस की जेत के बाद दिल्ली कैपिटल्स प्वॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर खिसक गई है. दिल्ली कैपिटल्स के 3 मैचों में 4 प्वॉइंट्स हैं. बहरहाल, टॉप-3 टीमों के प्वॉइंट्स बराबर हैं.


इन टीमों के बाद प्वॉइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर गुजरात जॉयंट्स है. गुजरात जॉयंट्स के 3 मैचों में 2 प्वॉइंट्स हैं. गुजरात जॉयंट्स को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा, लेकिन यूपी वॉरियर्ज के खिलाफ जीत दर्ज करने में कामयाब रही. यूपी वॉरियर्ज प्वॉइंट्स टेबल में सबसे निचले पायदान पर है. अब तक इस सीजन यूपी वॉरियर्ज ने 2 मुकाबले खेले हैं, लेकिन दोनों बार हार का सामना करना पड़ा है.


ये भी पढ़ें-


वन मैन आर्मी सुना होगा, एलिस पेरी RCB के लिए बनीं 'वन वुमन आर्मी'; बेंगलुरु ने MI के सामने रखा 168 रनों का लक्ष्य