Mumbai Indians Preview: क्या आईपीएल इतिहास की सबसे कामयाब टीम मुंबई इंडियंस 5 सालों के सूखे को खत्म कर पाएगी? इस टीम ने आखिरी बार तकरीबन 5 साल पहले टाइटल जीता था. मुंबई इंडियंस फैंस को छठे टाइटल का बेसब्री से इंतजार है, लेकिन क्या इस बार हार्दिक पांड्या की कप्तानी में छठी बार चैंपियन बनेगी? आईपीएल मेगा ऑक्शन से पहले मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा के अलावा सूर्यकुमार यादव, जसप्रीत बुमराह और तिलक वर्मा को रिटेन किया. इसके बाद आईपीएल मेगा ऑक्शन में विल जैक्स, रियान रिकलटन, ट्रेंट बोल्ट और मिचेल सैंटनर जैसे खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ा.
जसप्रीत बुमराह की फिटनेस पर सवाल बरकार
हालांकि, आईपीएल सीजन शुरू होने से पहले मुंबई इंडियंस को बड़ा झटका लगा. दरअसल मुंबई इंडियंस के स्पिनर अल्लाह गजनफर और लिजार्ड विलियम्स चोटिल हो गए. इसके बाद हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस ने अफगानिस्तान के मुजीब उर रहमान और कॉर्बिन बोस्च को अपनी टीम का हिस्सा बनाया. साथ ही जसप्रीत बुमराह की फिटनेस पर सवाल बरकरार है. अब तक साफ नहीं हो पाया है कि जसप्रीत बुमराह कब तक पूरी तरह फिट होंगे? ऐसा माना जा रहा है कि जसप्रीत बुमराह शुरूआती मैचों का हिस्सा नहीं होंगे.
सीएसके के खिलाफ सीजन का पहला मैच खेलेगी मुंबई इंडियंस
वहीं, मुंबई इंडियंस अपने सीजन का आगाज चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ करेगी. मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स की टीमें 23 मार्च को आमने-सामने होंगी. इसके अलावा मुंबई इंडियंस अपना पहला होम मैच 31 मार्च को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेलेगी. दोनों टीमें मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आमने-सामने होंगी.
मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग इलेवन-
रोहित शर्मा, रयान रिकेलटन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, नमन धीर, मिशेल सेंटनर, दीपक चाहर, मुजीब उर रहमान, ट्रेंट बोल्ट और जसप्रीत बुमराह.
मुंबई इंडियंस का स्क्वॉड-
हार्दिक पांड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, रोहित शर्मा, तिलक वर्मा, जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट, नमन धीर, रॉबिन मिंज, कर्ण शर्मा, रयान रिकेलटन, दीपक चाहर, मुजीब उर रहमान, विल जैक, अश्विनी कुमार, मिशेल सेंटनर, रीस टॉपले, कृष्णन श्रीजीत, राज बावा, सत्यनारायण राजू, बेवॉन जैकब्स, अर्जुन तेंदुलकर, कॉर्बिन बॉश और विग्नेश पुथुर.
ये भी पढ़ें-