वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के धाकड़ ऑलराउंडर केरॉन पोलार्ड दूसरी बार पिता बने हैं. पोलार्ड की पत्नी जेना ने बेटे को जन्म दिया है. पोलार्ड ने खुद सोशल मीडिया के माध्यम से अपने फैंस को इस बात की जानकारी दी है.
केरॉन पोलार्ड ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की है जिसमें वह अपने नन्हें मेहमान को गोद में ले रखे हैं. पोलार्ड ने इस तस्वीर के साथ लिखा, ''एक और राजकुमार के लिए शुक्रिया जेना''
पोलार्ड के पिता बनने पर दुनिया भर से उनके लिए शुभकामनाएं संदेश आ रहे हैं. पोलार्ड को पिता बनने पर भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पंड्या ने भी उन्हें बधाई दी.
पंड्या ने पोलार्ड की तस्वीर पर कमेंट कर लिखा, ''बहुत-बहुत बधाई भाई, जेना और नए बच्चे को मेरी शुभकामनाएं.'' हार्दिक के बड़े भाई क्रुणाल ने भी पोलार्ड को बधाई दी है.
इसके अलावा चार बार की आईपीएल चैंपियन फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस ने भी पोलार्ड को पिता बनने पर बधाई दी है.
आपको बता दें कि वेस्टइंडीज का यह स्टार क्रिकेटर और हार्दिक-क्रुणाल इंडियन प्रीमियर लीग में एक ही टीम मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हैं. क्रिकेट के मैदान पर और बाहर इन खिलाड़ियों की आपस में खूब बनती है.
वहीं आईपीएल के अलावा पोलार्ड वेस्टइंडीज के लिए 100 अधिक वनडे मैच खेल चुके हैं. वनडे के अलावा वे 59 बार टी-20 फॉर्मेट में मैदान पर उतरे हैं.
101 वनडे मैचों में पोलार्ड ने वेस्टइंडीज के लिए 2289 रन बनाए हैं जबकि टी-20 में उनके नाम 788 रन दर्ज है. बल्लेबाजी के अलावा पोलार्ड गेंदबाजी में भी अपना दम दिखा चुके हैं. पोलार्ड ने वनडे में 50 और टी-20 में 23 विकेट झटके हैं.