Emirates Premier League T20: केकेआर और मुंबई इंडियंस ने खरीदीं टीमें, जनवरी में शुरू होगा टूर्नामेंट
Emirates Premier League T20: यूएई में अगले साल शुरू होने वाले टी-20 लीग में 6 टीमें हिस्सा लेंगी. इनमें 2 टीमें आईपीएल फ्रेंचाइजी केकेआर और मुंबई इंडियंस से जुड़ी होंगी.
Emirates Premier League T20: इसी साल अगस्त में अमीरात क्रिकेट बोर्ड ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में फ्रेंचाइजी क्रिकेट शुरू करने की घोषणा की थी. इसे प्रीमियर लीग T20 नाम दिया गया था. इसमें 6 टीमों के शामिल होने की बात कही गई थी. वे टीमें कौन होगी? यह अब साफ होने लगा है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, आईपीएल फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस यूएई के प्रीमियर लीग टी-20 का हिस्सा होंगी. दोनों फ्रेंचाइजी ने टीमें खरीद ली हैं. इसके साथ ही दिल्ली कैपिटल्स में बड़ी हिस्सेदारी रखने वाले किरण गांधी ने भी एक टीम खरीदी है.
ऑस्ट्रेलिया में होने वाली बिग बैश लीग की फ्रेंचाइजी सिडनी सिक्सर्स भी एमिरेट्स प्रीमियर लीग टी20 का हिस्सा होगी. मैनचेस्टर यूनाइटेड फुटबॉल क्लब के मालिकाना हक रखने वाली ग्लैजर फैमिली ने भी इस लीग की एक टीम को खरीदा है. ग्लैजर फैमिली ने आईपीएल की दो नई फ्रेंचाइजी के लिए भी दिलचस्पी दिखाई थी.
यूएई का यह प्रीमियर लीग T-20 अगले साल जनवरी-फरवरी में खेला जाएगा. इस लीग को शुरू करने में आईपीएल के पूर्व सीईओ सुंदर रमन का बहुत योगदान है. जल्द ही इसमें खेलने वाली सभी टीमों के नाम और इसके मालिकों की घोषणा हो जाएगी.
बीसीसीआई का रहेगा पूरा सपोर्ट!
अमीरात क्रिकेट बोर्ड समय-समय पर बीसीसीआई की मदद करता आया है. कोरानाकाल में पिछले 2 आईपीएल भारत से बाहर यूएई में ही हुए हैं. हाल ही में खत्म हुआ टी-20 वर्ल्ड कप भी भारत में ही होना था लेकिन कोरोना महामारी के चलते बीसीसीआई ने इसे भी यूएई में कराना ही उचित समझा. ऐसे में माना जा रहा है कि यूएई में शुरू होने वाले इस क्रिकेट लीग को भी बीसीसीआई की तरफ से पूरी मदद मिलेगी.