Jhulan Goswami: वीमेंस प्रीमियर लीग (WIPL) के लिए मुंबई टीम ने अपने कोचिंग स्टाफ के नामों का एलान कर दिया है. पूर्व भारतीय खिलाड़ी झूलन गोस्वामी (Jhulan Goswami) को अहम जिम्मेदारी मिली है. झूलन गोस्वामी वीमेंस प्रीमियर लीग में मुंबई टीम (Mumbai Team) की मेंटर के अलावा बॉलिंग कोच होंगे. जबकि चार्लोथ एडवर्ड्स (Charlotte Edwards) को मंबई टीम ने हेड कोच की जिम्मेदारी दी है. चार्लोथ एडवर्ड्स इंग्लैंड वीमेंस टीम की पूर्व कप्तान रह चुकी हैं. इसके अलावा पूर्व भारतीय क्रिकेटर देविका पालशीकर (Devieka Palshikaar) को बैटिंग कोच बनाया गया है.


ऐसा रहा है झूलन गोस्वामी का करियर


पिछले दिनों झूलन गोस्वामी ने क्रिकेट को अलविदा कहा था. इसके अलावा इस दिग्गज खिलाड़ी को पदम श्री सम्मान से नवाजा जा चुका है. अब मुंबई टीम ने अपनी टीम का मेंटर और बॉलिंग कोच बनाया है. झूलन गोस्वामी ने अपने तकरीबन 20 लंबे इंटरनेशनल करियर में 350 से ज्यादा वनडे विकेट झटके. वह महिला क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट झटकने वाली खिलाड़ी हैं. वहीं, झूलन गोस्वामी जनवरी 2016 से अपने रिटारमेंट तक आईसीसी रैंकिंग्स में नंबर-1 गेंदबाजी बनी रही. झूलन गोस्वामी मूलतः बंगाल की रहने वाली हैं.


गुजरात के साथ जुड़ी मिताली राज


भारतीय टीम में झूलन गोस्वामी की साथी खिलाड़ी रहीं मिताली राज को गुजरात ने अपना मेंटर बनाया है. इस खिलाड़ी के इंटपनेशनल करियर पर नजर डालें तो उन्होंने 211 वनडे पारियों में 7805 रन बनाए हैं. मिताली ने इस दौरान 7 शतक और 64 अर्धशतक लगाए हैं. वे 12 टेस्ट मैच भी खेल चुके हैं. इसमें 699 रन बना चुकी हैं. मिताली ने 89 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 2364 रन बनाए हैं. इसमें वे 17 अर्धशतक लगा चुकी हैं. मिताली वनडे फॉर्मेट में 8 विकेट भी अपने नाम कर चुकी हैं. वहीं, अब यह दिग्गज खिलाड़ी मैदान के बाहर अलग रोल में नजर आएंगी.


ये भी पढ़ें-


IND vs AUS: हेजलवुड-स्टार्क नहीं खेलेंगे पहला टेस्ट, बुमराह-पंत टीम इंडिया में नहीं, जानिए भारत-ऑस्ट्रेलिया में कौन है ज्यादा मज़बूत


IND vs AUS: जब बाथरूम इमरजेंसी के कारण मैट रेनशॉ हुए रिटायर्ड हर्ट, 6 साल पहले पुणे में हुआ था दिलचस्प वाकया