Mumbai Indians Auction Strategy: मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाया है. वहीं, अब आईपीएल ऑक्शन का आयोजन 19 दिसंबर को दुबई में होना है. इस ऑक्शन में मुंबई इंडियंस की स्ट्रेटेजी क्या हो सकती है? 5 बार आईपीएल टाइटल जीतने वाली टीम अपने साथ किस-किस खिलाड़ी को जोड़ना चाहेगी. बहरहाल, आज हम नजर डालेंगे 3 ऐसे खिलाड़ियों पर जिसे ऑक्शन में मुंबई इंडियंस खरीदना चाहेगी.
गेराल्ड कोएत्जी
ऑक्शन में मुंबई इंडियंस गेराल्ड कोएत्जी मुंबई इंडियंस मैनेजमेंट की पसंद हो सकते हैं. वर्ल्ड कप में गेराल्ड कोएत्जी ने 20 विकेट लिए थे. खासकर, अपनी स्पीड से गेराल्ड कोएत्जी ने खासा प्रभावित किया था. वानखेड़े की पिच पर गेराल्ड कोएत्जी अपनी स्पीड के कारण विपक्षी बल्लेबाजों के लिए परेशानी का सबब बन बन सकते हैं. ऐसा माना जा रहा है कि मुंबई इंडियंस ऑक्शन में गेराल्ड कोएत्जी पर पैसों की बारिश कर सकती है.
ब्यूरन हेनरिक्स
साउथ अफ्रीकी टी20 लीग में ब्यूरन हेनरिक्स का प्रदर्शन शानदार रहा था. इसके अलावा वह लगातार पावरप्ले और डेथ ओवर अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं. ऐसे में ब्यूरन हेनरिक्स मुंबई इंडियंस मैनेजमेंट की पसंद हो सकते हैं. दरअसल, पिछले दिनों मुंबई इंडियंस ने जोफ्रा आर्चर को रिलीज किया. बहरहाल, इस टीम को अच्छे फास्ट बॉलर की दरकार है.
वानेंदू हसरंगा
पिछले सीजन वानेंदू हसरंगा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का हिस्सा थे. लेकिन ऑक्शन से पहले वानेंदू हसरंगा को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को रिलीज कर दिया है. इस तरह वानेंदू हसरंगा ऑक्शन में उपलब्ध होंगे. वानेंदू हसरंगा अपनी गेंदबाजी के अलावा बल्लेबाजी में योगदान दे सकते हैं. ऐसा माना जा रहा है कि मुंबई इंडियंस ऑक्शन में वानेंदू हसरंगा को अपने साथ जोड़ना चाहेगी.
ये भी पढ़ें-