Mumbai Indians Tim David: पाकिस्तान सुपर लीग में इस्लामाबाद यूनाइटेड और मुल्तान सुल्तांस के बीच टूर्नामेंट का 24वां मैच खेला जा रहा है. इस मैच में पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी मुल्तान सुल्तांस के बल्लेबाज़ टिम डेविड का बेहद ही आक्रामक रूप देखने को मिला. नंबर चार पर बल्लेबाज़ी करने आए टिम डेविड ने 27 गेंदों में 4 चौके और 5 छक्कों की मदद से 60 रनों की तूफानी पारी खेली. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 222.22 का रहा. डेविड आईपीएल 2023 के लिए मुंबई इंडियंस का हिस्सा हैं. 


टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाने में की मदद


अपनी इस पारी से टिम डेविड ने टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचे में मदद की. मुल्तान सुल्तांस ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 205 रन बोर्ड पर लगाए. टिम डेविड के अलावा टीम के ओपनर बल्लेबाज़ शान मसूद ने 50 गेंदों में 12 चौकों की मदद से 75 रन बनाए. वहीं, कप्तान मोहम्मद रिज़वान ने 18 गेंदों में 33 रनों की पारी खेली. इसके अलावा रिली रोसो ने 15 गेंदों में 15 और डेविड मिलर ने 9 गेंदों में 11 रनों की पारी खेली. कीरोन पोलार्ड 1 रन पर नाबाद लौटे.


मुंबई के लिए आई अच्छी खबर


टिम डेविड का यह प्रदर्शन मुंबई के लिए अच्छी खबर है. आईपीएल 2023 की शुरुआत 31 मार्च से होगी. टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही टीम के बल्लेबाज़ फॉर्म में दिखाई दे रहे हैं. आईपीएल 2022 में टिम डेविड ने मुंबई इंडियंस के लिए कुल 8 मैच खेले थे, जिसमें बल्लेबाज़ी करते हुए उन्होंने 37.20 की औसत और 216.28 के ताबड़तोड़ स्ट्राइक रेट से 186 रन बनाए थे.  


अब तक ऐसा रहा टिम डेविड का आईपीएल करियर


डेविड का आईपीएल करियर ज़्यादा लंबा नहीं रहा है. उन्होंने 2021 में अपना आईपीएल डेब्यू किया था और उस साल उन्होंने केवल एक मैच खेला था. डेविड अब तक आईपीएल में कुल 9 मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 187 रन बनाए हैं. 


 


ये भी पढ़ें...


Holi 2023: रोहित शर्मा की टीम वाली सेल्फी से विराट रहे गायब! फिर कोहली ने शेयर की ये तस्वीर