KXIPvsMI: मुंबई इंडियंस ने पंजाब को 25 रन से हराया
KXIPvsMI: मुंबई इंडियंस ने पंजाब को 25 रन से हराया
FULL SCORECARD
सलामी बल्लेबाज पार्थिव पटेल (81) और अंबाती रायडू (65) की धुआंधार पारियों के बाद गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर मुंबई इंडियंस ने किंग्स इलेवन पंजाब को 25 रन से हरा दिया. मुंबई के 189 के लक्ष्य को हासिल करने उतरा पंजाब 7 विकेट खोकर 164 रन ही बना सका. इस हार के साथ ही किंग्स इलेवन पंजाब की राह प्ले ऑफ के लिए काफी मुश्किल हो गई है. पंजाब की ओर से ग्लेन मैक्सवेल ने सबसे अधिक 56 रन की पारी खेली. मुंबई की ओर से बुमराह ने सबसे अधिक 3 विकेट लिए.
- विकेट - ओवर - 18.6 - अंतिम गेंद पर मैक्लेनाघन ने जॉनसन को क्लीन बोल्ड किया. 6 गेंद में 9 रन की जरूरत
- विकेट - ओवर - 18.3 - मिचेल मैक्लेनाघन ने अक्षर पटेल को क्लीन बोल्ड कर पंजाब को छठा झटका दिया. 9 गेंद पर 41 रन की जरूर.
- विकेट - ओवर - 17.5 - बुमराह ने एक और विकेट ले कर पंजाब की उम्मीदों को भी पवेलियन भेजा. मैक्सवेल के बाद नाईक बोल्ड हुए. 12 गेंद पर 49 रन की जरूरत.
- विकेट - ओवर - 17.1 - मुंबई को मिली बड़ी सफलता, 39 गेंद पर 56 रन बनाकर खेल रहे मैक्सवेल बुमराह की गेंद पर पवेलियन लौटे. 17 गेंद पर 51 रन की जरूरत है पंजाब को
- अर्द्धशतक - लंबे समय से फॉर्म की तलाश कर रहे ग्लेन मैक्सवेल ने 33 गेंद पर अपना अर्द्धशतक पूरा किया. मैक्सवेल ने अपनी पारी में पांच चौके और 1 छक्के लगाए हैं. स्कोर 123 पर 3
- विकेट - ओवर - 14.6 - 45 रन की बेहतरीन पारी खेलने के बाद मार्श साउदी की गेंद पर पवेलियन लौटे. स्कोर 121 पर 3
पावरप्ले के दौरान दो विकेट गंवाने के बाद पंजाब की बल्लेबाजी बैकफुट पर चली गई है. 10 ओवर में 75 रन ही आए हैं. जबकि सामने 190 रन का लक्ष्य है. हालांकि मैक्सवेल और मार्श मैदान पर हैं और किसी भी ओवर से मैच का रुख पलट सकते हैं.
- विकेट- ओवर 4.5 - बुमराह ने मनन वोहरा को आउट कर पंजाब को दूसरा झटका, मनन ने बनाए 7 रन. स्कोर - 32 पर 2
- विकेट- ओवर 2.5 - पंजाब को लगा पहला झटका, मुरली विजय 13 गेंद पर 19 रन बनाकर साउदी की गेंद पर हुए आउट. स्कोर 20 पर 1
मुंबई की पारी -
सलामी बल्लेबाज पार्थिव पटेल (81) और अंबाती रायडू (65) की धुआंधार पारियों की मदद से मुंबई इंडियंस ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नौवें संस्करण में सोमवार को किंग्स इलेवन पंजाब के सामने 190 रनों का लक्ष्य रखा है. टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने 20 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 189 रन बनाए.
- विकेट - ओवर 19.6 - अंतिम गेंद पर बुमराह भी हुए आउट. मुंबई इंडियंस ने 6 विकेट पर 189 रन बनाए.
- विकेट - ओवर 19.5 - पारी खत्म होने से पहले पोलार्ड 10 रन बनाकर पवेलियन लौटे.
- विकेट - ओवर 18.4 - फॉर्म में लौटे पार्थिव पटेल ने 58 गेंद पर 81 रन की बेहतरीन पारी खेल कर हुए आउट. अपनी पारी में उन्होंने 10 चौके और 2 छक्के लगाए. स्कोर 181 पर 4
- विकेट - ओवर 17.5 - बेहतरीन पारी खेल रहे बटलर 13 गेंद पर 24 रन बनाकर मोहित शर्मा की गेंद पर बोल्ड हो गए. स्कोर 174 पर 3
- विकेट - ओवर 14.3 - लगातार दो छक्के लगाने के बाद रायडू अक्षर पटेल की गेंद पर मिडविकेट पर लपके गए. 37 गेंद पर 4 चौके और 4 छक्के की मदद से रायडू ने 65 रन बनाए. दूसरे विकेट के लिए 137 रन की साझेदारी निभाई
- अर्द्धशतक - रायडू के अर्द्धशतक के बाद पार्थिव पटेल ने भी अपना अर्द्धशतक पूरा किया. पटेल ने 41 गेंद में छह चौके और 1 छक्के के साथ अपना अर्द्धशतक पूरा किया.
- अर्द्धशतक - मुंबई इंडियंस के इन फॉर्म बल्लेबाज अंबाटी रायडू ने 31 गेंद पर अपना अर्द्धशतक पूरा किया. रायडू की पारी में चार चौके और 2 छक्के शामिल. रायडू और पार्थिव पटेल के बीच दूसरे विकेट के लिए 11.4 ओवर में 101 रन की साझेदारी हुए
- पावरप्ले - पहले ओवर में गिरे विकेट का असर मुंबई की बल्लेबाजी पर साफ दिख रहा है. पार्थिव पटेल और अंबाटी रायडू की पहली प्राथमिक्ता विकेट बचाने की है और पावरप्ले के दौरान वो सफल भी रहे. दोनों ने 6 ओवर में 39 रन बना लिए हैं.
- विकेट - पारी की दूसरी ही गेंद पर कप्तान रोहित शर्मा बिना कोई रन बनाए संदीप शर्मा की गेंद पर पवेलियन लौटे.
टॉस - अपने होम ग्राउंड पर किंग्स इलेवन पंजाब ने टॉस जीता, पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया
नई दिल्लीः आईपीएल सीजन 9 में आज दो ऐसी टीमों के बीच टक्कर होने वाली है जो जीत के लिए तरस रही है. मुंबई इंडियंस और किंग्स इलेवन पंजाब ने अब अगर हार का सिलसिला नहीं तोड़ा तो अगले कुछ मैचों में ये टीमें आईपीएल से बाहर हो जाएंगी.
रोहित या मिलर कौन जीत की पटरी पर लौटेगा
रोहित की मुंबई पिछले मैच में दिल्ली के खिलाफ जीती हुई बाजी हार गई. वहीं मिलर की पंजाब ने तो हैदराबाद के सामने लड़े बिना ही हथियार डाल दिया.
अब मुंबई और पंजाब दोनों के लिए जीत जरूरी है. टक्कर मोहाली में रात 8 बजे होगी.
मुंबई की दिक्कत ये है कि बल्लेबाजी में सिर्फ रोहित शर्मा चल रहे हैं. वहीं गेंदबाजी में मेक्कलेगन को छोड़कर कोई खास कमाल नहीं कर पाया है. रोहित ने 6 मैच में 46 की औसत से 230 रन बनाए हैं. वहीं मेक्कलेगन ने 6 मैच
में 9 विकेट लिए हैं.
उधर पंजाब की हालत और खराब है क्योंकि उनकी तो ना बल्लेबाजी चल रही है और ना नहीं गेंदबाजी. पंजाब के बड़े नाम फिसड्डी साबित हुए हैं. मैक्सवेल, मिलर अब तक फेल रहे हैं. मैक्सवेल ने 5 मैच में 39 रन वहीं मिलर ने 5 मैच 46 रन बनाए हैं. गेंदबाजी में मोहित शर्मा को 5 मैच में 4 विकेट मिले हैं. वहीं अक्षर पटेल ने 3 विकेट लिए हैं.
पंजाब की टीम 5 में से 4 मैच हार चुकी है. वहीं मुंबई की टीम को 6 में से 4 मैच में हार मिली है.
आईपीएल में प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए अब दोनों टीमों को लगातार जीतना होगा वरना आईपीएल नौ से बाहर होने की तैयार रहना होगा.