KKR vs MI: चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स को 10 रनों से हराकर मुंबई इंडियंस ने हारी हुई बाजी जीत ली. मुंबई ने इस मैच में पहले खेलते हुए 20 ओवर में 152 रन बनाए थे. इसके जवाब में उसने एक समय 13 ओवर में 104 रन बनाने वाली कोलकाता नाइट राइडर्स को 20 ओवर में 142 रनों पर रोक दिया. मुंबई की इस जीत में लेग स्पिनर राहुल चहर का अहम रोल रहा. चहर ने चार ओवर में 27 रन देकर चार विकेट झटके.  


इससे पहले मुंबई से मिले 153 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता की शुरुआत धमाकेदार रही थी. शुभमन गिल और नितीश राणा ने पहले विकेट के लिए 9 ओवर में 72 रनों की साझेदारी की. 


गिल 24 गेंदो में पांच चौके और एक छक्के की मदद से 33 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें राहुल चहर ने आउट किया. इसके बाद पिछले मैच में अर्धशतक लगाने वाले राहुल त्रिपाठी सिर्फ पांच रन बनाकर आउट हो गए. 


104 रनों पर कप्तान इयोन मोर्गन भी सात रन बनाकर पवेलियन लौट गए. उन्हें भी राहुल चहर ने अपना शिकार बनाया. इसके बाद 15वें ओवर की आखिरी गेंद पर राणा भी पवेलियन लौट गए. उन्होंने 47 गेंदो में 57 रन बनाए. अपनी इस पारी में राणा ने छह चौके और दो छक्के जड़े. 


इस समय कोलकाता ने 122 रन बना लिए थे और उसे आखिरी पांच ओवर में जीत के लिए 31 रन बनाने थे. लेकिन इसके बाद शाकिब भी 9 गेंदो में 9 रन बनाकर आउट हो गए. वहीं दिनेश कार्तिक और आंद्रे रसेल ने काफी धीमी बल्लेबाज़ी की और अपने ऊपर दबाव बना लिया. 


रसेल ने 15 गेंदो में 9 और कार्तिक ने 11 गेंदो में नाबाद आठ रन बनाए. अंत में स्थिति ऐसी हो गई कि कोलकाता को आखिरी ओवर में 15 रन बनाने थे. लेकिन वह सिर्फ चार रन ही बना सकी और मुंबई ने 10 रनों से हारा लगभग हारा हुआ मैच जीत लिया. 


मुंबई के लिए राहुल चहर ने चार ओवर में 27 रन देकर चार विकेट और ट्रेंट बोल्ट ने चार ओवर में 27 रन दो विकेट चटकाए. वहीं क्रुणाल पांड्या ने चार ओवर में 13 रन देकर एक विकेट झटका. 


मुंबई ने बनाए थे 152 रन 


इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी मुंबई की शुरुआत अच्छी नहीं रही. सलामी बल्लेबाज़ क्विंटन डिकॉक छह गेंदो में दो रन बनाकर पवेलियन लौट गए. उन्हें मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने आउट किया. इसके बाद सूर्यकुमार यादव और रोहित शर्मा ने दूसरे विकेट के लिए 76 रनों की साझेदारी की. 


रोहित 32 गेंदो में 43 रन बनाकर आउट हुए. इस दौरान उनके बल्ले से तीन चौके और एक छक्का निकला. वहीं सूर्यकुमार यादव ने 36 गेंदो में 56 रनों की पारी खेली. उन्होंने सात चौके और दो छक्के लगाए. 


इसके बाद इशान किशन 01 और कीरन पोलार्ड पांच रन बनाकर पांच रन बनाकर सस्ते में आउट हो गए. वहीं हार्दिक पांड्या ने 17 गेंदो में 15 और क्रुणाल पांड्या ने 9 गेंदो में तीन चौको की मदद से 15 रन बनाए. वहीं मार्को जानसेन शून्य पर पवेलियन लौट गए. राहुल चहर ने आठ और बुमराह बिना खाता खोले आउट हुए. 


वहीं कोलकाता के लिए आंद्रे रसेल ने कमाल की गेंदबाजी की. उन्होंने दो ओवर में सिर्फ 15 रन देकर पांच विकेट चटकाए. इसके अलावा पैट कमिंस ने चार ओवर में 24 रन देकर दो विकेट झटके. वहीं प्रसिद्ध कृष्णा, वरुण चक्रवर्ती और शाकिब अल हसन को एक-एक विकेट मिला.