MI vs SRH, Match Report: मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हरा दिया है. मुबंई इंडियंस के सामने जीत के लिए 201 रनों का लक्ष्य था. रोहित शर्मा की टीम ने महज 18 ओवर में 2 विकेट पर 201 रन बनाकर मैच जीत लिया. वहीं, इस जीत के बाद मुंबई इंडियंस के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें बरकरार हैं. हालांकि, अब रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस के फैंस दुआ करेंगे कि गुजरात टाइटंस फॉफ डु प्लेसी की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हरा दे.


अब मुंबई इंडियंस के लिए क्या है प्लेऑफ समीकरण?


अगर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुकाबला जीत लेती है तो प्लेऑफ के लिए क्वॉलीफाई कर जाएगी. वहीं, मुंबई इंडियंस का सफर समाप्त हो जाएगा. हालांकि, गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुकाबला जीतने के बावजूद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के 16 प्वॉइंट्स होंगे, जबकि मुबंई इंडियंस के भी 16 प्वॉइंट्स है, लेकिन बेहतर नेट रन रेट के कारण रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम प्लेऑफ में पहुंच जाएगी.


कैमरून ग्रीन और रोहित शर्मा ने बदला मैच


वहीं, मुंबई इंडियंस-सनराइजर्स हैदराबाद मैच की बात करें तो रोहित शर्मा की टीम के सामने 201 रनों का विशाल लक्ष्य था, लेकिन कैमरून ग्रीन के अलावा रोहित शर्मा की शानदार पारी की बदौलत टीम ने आसानी से मैच अपने नाम कर लिया. कैमरून ग्रीन ने 47 गेंदों पर 100 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 8 चौके और 8 छक्के जड़े. इसके अलावा रोहित शर्मा ने 37 गेंदों पर 56 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 8 चौके और 1 छक्का जड़ा. मुबंई इंडियंस को पहला झटका 20 रनों के योग पर लगा, जब ओपनर ईशान किशन 12 गेंदों पर 14 रन बनाकर भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर आउट हुए, लेकिन इसके बाद रोहित शर्मा और कैमरून ग्रीन के बीच 128 रनों की पार्टनरशिप हुई. रोहित शर्मा और कैमरून ग्रीन की पार्टनरशिप ने मुंबई इंडियंस की जीत तकरीबन तय कर दी. इसके बाद बाकी का काम सूर्यकुमार यादव ने 16 गेंदों पर 25 रन बनाकर पूरी कर दी.


सनराइजर्स हैदराबाद के लिए भुवनेश्वर कुमार के अलावा मयंक डागर को 1 कामयाबी मिली.


ये भी पढ़ें-


Watch: फैन ने रोहित शर्मा से सरेआम मांगा ‘किस’, देखें मुंबई के कप्तान का रिएक्शन हैरान करने वाला, वीडियो वायरल