IPL 2024: बल्लेबाजों के लिए आफत बने हुए हैं जसप्रीत बुमराह, आंकड़ें देख नहीं होगा यकीन
Jasprit Bumrah: अब तक इस सीजन जसप्रीत बुमराह 7 मैचों में 12.85 की एवरेज से 13 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. इस वक्त जसप्रीत बुमराह पर्पल कैप की रेस में सबसे आगे चल रहे हैं.
Jasprit Bumrah Stats: पंजाब किंग्स के खिलाफ मुंबई इंडियंस हारते-हारते बची. मुंबई इंडियंस के लिए आखिरी ओवरों में जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी की. इस मैच में जसप्रीत बुमराह ने 4 ओवर में 21 रन देकर पंजाब किंग्स के 3 बल्लेबाजों को आउट किया. इस गेंदबाज ने रिली रूसो के अलावा सैम करन और शशांक सिंह को पवैलियन का रास्ता दिखाया. जसप्रीत बुमराह की घातक गेंदबाजी की बदौलत मुंबई इंडियंस 9 रनों से जीतने में कामयाब रही. इस तरह मुंबई इंडियंस के 7 मैचों में 6 प्वॉइंट्स हो गए हैं. वहीं, अब मुंबई इंडियंस प्वॉइंट्स टेबल में सातवें नंबर पर पहुंच गई है.
इस सीजन जसप्रीत बुमराह का नहीं है कोई तोड़!
आंकड़ें बताते हैं कि इस सीजन जसप्रीत बुमराह विपक्षी बल्लेबाजों के लिए आफत बने हुए हैं. गुजरात टाइटंस के खिलाफ जसप्रीत बुमराह ने 4 ओवर में 13 रन देकर 3 बल्लेबाजों को आउट किया. इसके बाद सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हाई स्कोरिंग मैच में 4 ओवर में 36 रन खर्च किए. जबकि राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 4 ओवर में 26 रन दिए. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ जसप्रीत बुमराह ने 4 ओवर में 22 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किया. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ जसप्रीत बुमराह ने पंजा खोला.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ झटके 5 विकेट
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ जसप्रीत बुमराह ने 4 ओवर में 21 रन देकर 5 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 4 ओवर में 27 रन खर्च किए. वहीं, पंजाब किंग्स के खिलाफ 4 ओवर में 21 रन देकर 3 बल्लेबाजों को आउट कर मैच का पासा पलट दिया. अब तक इस सीजन जसप्रीत बुमराह 7 मैचों में 12.85 की एवरेज से 13 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. इस वक्त जसप्रीत बुमराह पर्पल कैप की रेस में सबसे आगे चल रहे हैं.
ये भी पढ़ें-
MI vs PBKS: पंजाब को हराने के बाद हार्दिक पांड्या बोले- ये टी20 की खूबसूरती है कि...
CSK vs LSG: ईकाना में लखनऊ के सामने चेन्नई की चुनौती, ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग 11