Shane Bond gave big Update on Hardik Pandya's Fitness: गुरुवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ मैच में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने वापसी की, लेकिन टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) दूसरे मैच में भी प्लेइंग इलेवन से बाहर रहे. मैच के बाद भी कप्तान रोहित ने हार्दिक की वापसी पर कोई अपडेट नहीं दिया. लेकिन अब टीम को बॉलिंग कोच शेन बॉन्ड (Shane Bond) ने हार्दिक पांड्या की वापसी पर बड़ा अपडेट दिया है. आइये जानें कि यह स्टार ऑलराउंडर कब मैदान पर वापसी करेगा.


अगला मैच खेल सकते हैं हार्दिक पांड्या


मुंबई इंडियंस के गेंदबाजी कोच शेन बॉन्ड ने कहा, हार्दिक पांड्या अभ्यास कर रहे हैं और खेलने के काफी करीब हैं. हम अपनी टीम और भारतीय टीम की जरूरतों के बीच का संतुलन बनाए रखना चाहते हैं. हमें उम्मीद है कि हार्दिक अगले मैच में खेलने के लिए उपलब्ध होंगे. 


2020 में पीठ की सर्जरी के बाद से हार्दिक को भारत और उनके फ्रेंचाइजी ने काफी सावधानी के साथ संभाला है और उन्होंने अमूमन गेंदबाजी भी काफी कम की है. फिर भी विश्व कप टीम की घोषणा करते हुए मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा ने विश्वास जताया था कि हार्दिक पूरी तरह फिट हैं और आवश्यतानुसार अपने चार ओवर डालने की क्षमता रखते हैं. 


जब बॉन्ड से पूछा गया कि क्या हार्दिक को ना खिलाने के पीछे बोर्ड की कोई हिदायत थी तो उन्होंने कहा, "नहीं ऐसा कुछ नहीं है. बतौर टीम हम भी अपने खिलाड़ियों की देखभाल करना चाहते हैं. खिलाड़ी खुद भी खेलने के लिए बेचैन है पर हमें संतुलन बनाए रखना है."


हार्दिक ने जुलाई में श्रीलंका में सफेद गेंद सीरीज के बाद कोई क्रिकेट में हिस्सा नहीं लिया है. प्ले ऑफ में स्थान बनाने के लिए पिछले दो संस्करणों के विजेता मुंबई को उनकी जरूरत पड़ सकती है. बॉन्ड ने कहा, "हम अगर उन्हें जल्दी वापस टीम में बुलाएं और वह फिर से चोटग्रस्त हो जाएं तो टूनार्मेंट जीतने के हमारे आसार कम हो जाएंगे. हम अगर ध्यान से उन्हें सही वक्त पर उतारें तो वह टूनार्मेंट के अंतिम पड़ाव में प्रभाव डालते हुए हमें खिताब जितवाने में मदद कर सकते हैं."