Mumbai Indians Bowling In WPL 2023: वीमेंस प्रीमियर लीग में अब तक मुंबई इंडियंस शानदार फॉर्म में दिखाई दी है. टीम ने लीग के पहले ही मैच से अपना लोहा मनवाया. गुजरात जाएंट्स के खिलाफ खेले गए टूर्नामेंट के पहले मैच में मुंबई इंडियंस ने 143 रनों से ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी. बैटिंग के अलावा टीम का बॉलिंग डिपार्टमेंट भी अब तक शानदार लय में रहा है. अपने तीनों ही मैचों में मुंबई ने विरोधी टीम को अपने आगे टिकने नहीं दिया है. मुंबई की गेंदबाज़ों ने दिल्ली के खिलाफ खेले गए मैच में विरोधी टीम को 105 रनों पर ऑलआउट कर दिया.


तीनों मैचों में विरोधी टीम को किया है ऑलआउट


मुंबई इंडियंस की गेंदबाज़ों ने अब तक वीमेंस प्रीमियर लीग में तीनों ही मैचों में विरोधी टीम को ऑलआउट किया है. टीम ने पहले मैच में गुजरात जाएंट्स को महज़ 64 रनों पर समेट दिया था. इसके बाद, दूसरे मैच में उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम को 155 रनों पर ऑलआउट किया था. वहीं अब, दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले गए मैच में मुंबई की गेंदबाज़ों ने विपक्षी टीम को 105 रनों पर निपटा दिया और मैच में 8 विकेट से जीत अपने नाम कर ली.


अब तक मुंबई इंडियंस के सामने विरोधी टीमें


64/10 बनाम गुजरात जाएंट्स. 
155/10 बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु. 
105/10 बनाम दिल्ली कैपिटल्स.


मुंबई की गेंदबाज़ ने अब तक चटकाए हैं सर्वाधिक विकेट


मुंबई इंडियंस की स्पिनर सायका इशाक अब तक टूर्नामेंट में सर्वाधिक विकेट चटकाने वाली गेंदबाज़ रही हैं. उन्होंने महज़ 3 मैचों में 9 विकेट अपने नाम कर लिए हैं. मौजूदा वक़्त में सायका के पास पर्पल कैप है. सायका अपनी फिरकी गेंदबाज़ी के आगे किसी भी बड़ी-बड़ी महिला बल्लेबाज़ों को घुमा दे रही हैं. पहले ही मैच में उन्होंने 4 विकेट लेकर खूब सुर्खियां बोटरी थीं. इसके बाद दूसरे मैच में उन्होंने 2 विकेट चटकाए और अब तीसरा मैच में उन्होंने 3 विकेट झटके. 


 


ये भी पढे़ं...


MI-W vs DC-W: वीमेंस प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस ने लगाई जीत की हैट्रिक, दिल्ली को 8 विकेट से हराया