IPL 2024 Auction: 3 विदेशी खिलाड़ी, जिन्हें खरीदने के लिए करोड़ों रुपये खर्च करेगी मुंबई इंडियंस!
IPL 2024: आईपीएल 2024 की तैयारियां शुरू हो चुकी है, जिसके लिए ऑक्शन 19 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा. इस ऑक्शन में मुंबई इंडियंस की टीम इन तीन विदेशी खिलाड़ियों पर बड़ा दांव खेल सकती है.
Mumbai Indians: आईपीएल में मुंबई इंडियंस की टीम काफी बढ़िया रणनीतियों के लिए जानी जाती है. यही कारण है कि मुंबई इंडियंस की टीम ने पांच बार आईपीएल का खिताब जीता है. हालांकि, पिछले कुछ सालों से मुंबई की टीम आईपीएल के फाइनल में नहीं पहुंच पाई है, जो उनके स्टैंडर्ड के हिसाब से अच्छी बात नहीं है. इस कारण अगले साल होने वाले आईपीएल सीज़न के ऑक्शन में मुंबई इंडियंस अपनी टीम को ज्यादा मजबूत करने की कोशिश करेगी.
आईपीएल 2024 के लिए ऑक्शन का आयोजन 19 दिसंबर को दुबई में किया जाएगा. इसके लिए आईपीएल टीम ट्रेड भी कर रही हैं, जिसकी आखिरी तारीख 26 नवंबर है. इस बीच मुंबई इंडियंस की टीम आने वाले इस ऑक्शन में तीन विदेशी खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल करने की कोशिश कर सकती है. इन तीन खिलाड़ियों ने हाल ही में खत्म हुए वर्ल्ड कप में भी कमाल का प्रदर्शन किया था. आइए हम आपको इन तीन खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं, जिन्हें अपनी टीम में शामिल करने के लिए मुंबई इंडियंस खास रुचि दिखा सकती है.
गेराल्ड कोएट्ज़ी - साउथ अफ्रीका - पेसर
साउथ अफ्रीका के इस तेज गेंदबाज ने हाल ही में खत्म हुए वर्ल्ड कप में कमाल का प्रदर्शन किया है. मुंबई इंडियंस की टीम जोफ्रा आर्चर की जगह कोएट्ज़ी को टीम में शामिल कर सकती है, क्योंकि आर्चर ने आईपीएल 2023 में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था, और वह चोट की समस्या से भी काफी परेशान चल रहे हैं. इस कारण मुंबई की टीम उनकी जगह कोएट्ज़ी को टीम में शामिल कर सकते हैं.
डुनिथ वेल्लालागे - श्रीलंका - लेफ्ट आर्म ऑर्थोडॉक्स स्पिन
श्रीलंका के युवा और स्पिन गेंदबाज डुनिथ वेल्लालागे का नाम भी इस लिस्ट शामिल है. मुंबई इंडियंस की टीम राघव गोयल की जगह डुनिथ वेल्लालागे को अपनी टीम में एक स्पिन विकल्प के तौर पर शामिल कर सकती है. आईपीएल 2024 के लिए मुंबई इंडियंस को एक बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज की जरूरत भी है.
पैट कमिंस - ऑस्ट्रेलिया - बॉलिंग ऑलराउंडर
इस लिस्ट में पैट कमिंस बड़ा और तीसरा नाम हैं. पैट कमिंस ने हाल ही में खत्म हुए वर्ल्ड कप में 15 विकेट हासिल किए थे, और बल्ले से भी कुछ शानदार पारियां खेली थी. वहीं, मुंबई इंडियंस को एक फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर की जरूरत भी है. लिहाजा वह आने वाले ऑक्शन में मुंबई इंडियंस के लिए बड़ा दांव लगा सकती है.
यह भी पढ़ें: टीम इंडिया के बाद इस आईपीएल टीम के हेड कोच बनेंगे राहुल द्रविड़? जल्द हो सकता है ऐलान