Watch: हार्दिक-रोहित गले तो मिल लिए, लेकिन क्या मुंबई इंडियंस कैंप में सबकुछ ठीक-ठाक है?
Mumbai Indians: हार्दिक पांड्या और रोहित शर्मा की तस्वीर पर फैंस का कहना है कि दोनों खिलाड़ी गले तो मिल गए, लेकिन क्या दोनों के बीच सबकुछ ठीक-ठाक है? सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
Hardik Pandya & Rohit Sharma: मुबंई इंडियंस अपने सीजन की शुरूआत गुजरात टाइटंस के खिलाफ करेगी. मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबला 24 मार्च को खेला जाएगा. वहीं, इस मुकाबले से पहले हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी ट्रेनिंग सेशन में जमकर पसीना बहा रहे हैं. इसके अलावा रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस स्क्वाड के जुड़ गए हैं. बहरहाल, सोशल मीडिया पर एक फोटो तेजी से वायरल हो रहा है. इस फोटो में हार्दिक पांड्या और रोहित शर्मा गले मिलते नजर आ रहे हैं.
दोनों खिलाड़ी गले तो मिल गए, लेकिन क्या दोनों के बीच सबकुछ ठीक-ठाक है?
हार्दिक पांड्या और रोहित शर्मा की तस्वीर पर फैंस का कहना है कि दोनों खिलाड़ी गले तो मिल गए, लेकिन क्या दोनों के बीच सबकुछ ठीक-ठाक है? हालांकि, इस फोटो में हार्दिक पांड्या और रोहित शर्मा बेहद खुश नजर आ रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद सोशल मीडिया पर तरह-तरह के कयास लग रहे हैं. बहरहाल, सोशल मीडिया पर दोनों खिलाड़ियों का फोटो तेजी से वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
ROHIT SHARMA 🤝 HARDIK PANDYA.
— Johns. (@CricCrazyJohns) March 20, 2024
- A beautiful moment at Wankhede.pic.twitter.com/GepZVS57si
रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पांड्या बने मुंबई इंडियंस के कप्तान
दरअसल, पिछले दिनों मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पांड्या को अपना कप्तान बनाया. इसके बाद दोनों के बीच अनबन की बातें कही जाने लगी. ऐसा कहा जा रहा था कि रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस मैनेजमेंट के फैसले से खुश नहीं हैं. इससे पहले हार्दिक पांड्या 2 सीजन गुजरात टाइटंस के लिए खेले. लेकिन फिर मुंबई इंडियंस ने हार्दिक पांड्या को अपने साथ जोड़ा. हालांकि, हार्दिक पांड्या ने अपना आईपीएल डेब्यू मुंबई इंडियंस के लिए ही किया था. वह आईपीएल 2015 से 2021 तक मुंबई इंडियंस के लिए खेलते रहे.
ये भी पढ़ें-
IPL 2024: मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन में सूर्यकुमार यादव की जगह इस बल्लेबाज को मिलेगा मौका!
IPL 2024: कैसे खरीदें आईपीएल मैचों के टिकट? स्टेडियम में देखना है मैच तो यहाँ लें पूरी जानकारी