Hardik Pandya Injury, IPL 2024: हार्दिक पांड्या इन दिनों लगातार चर्चाओं में बने हुए हैं. हाल ही में हार्दिक पांड्या को आईपीएल 2024 के लिए मुंबई इंडियंस का कप्तान बनाया गया था. अब हार्दिक पांड्या को लेकर रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें बताया गया कि वो आईपीएल 2024 से बाहर हो सकते हैं. आईपीएल से पहले भारतीय टीम अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज़ खेलेगी, जिसमें हार्दिक पांड्या बाहर होना लगभग तय है. अब बीसीसीआई के सूत्रों के हवाले से खबर सामने आई है कि हार्दिक आईपीएल 2024 के पहले भी बाहर हो सकते हैं. 


बीसीसीआई के एक सूत्र ने न्यूज़ एजेंसी 'पीटीआई' को बताया कि हार्दिक पांड्या की चोट गंभीर है और वो पूरे आईपीएल 2024 से बाहर हो सकते हैं. अगर हार्दिक आईपीएल से बाहर हुए तो ये मुंबई इंडियंस के लिए बड़ा झटका होगा, क्योंकि मुंबई ने पहले उन्हें कैश डील में ट्रेड किया और फिर रोहित शर्मा की जगह कप्तान बनाया. हालांकि अभी हार्दिक पांड्या को लेकर न तो बीसीसीआई और न ही मुंबई इंडियंस ने किसी भी तरह की आधिकारिक जानकारी नहीं दी है. 


वर्ल्ड कप 2023 में हुए चोटिल 


बता दें कि हाल ही में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप 2023 में हार्दिक चोटिल हुए थे. टूर्नामेंट में बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए लीग मुकाबले में हार्दिक की एड़ी में चोट लगी थी, जिसके बाद से वो अभी तक उबर नहीं सके हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या हार्दिक पांड्या आईपीएल में वापसी कर पाते हैं या नहीं. 


अब तक ऐसा रहा आईपीएल करियर 


गौरतलब है हार्दिक पांड्या अब तक अपने करियर में 123 आईपीएल मुकाबले खेल चुके हैं. इन मैचों की 115 पारियों में बैटिंग करते हुए उन्होंने 30.38 की औसत और 145.86 के स्ट्राइक रेट से 2309 रन बना लिए हैं. इस दौरान उनके बल्ले 10 शतक निकले हैं. इसके अलावा उन्होंने बॉलिंग में 33.26 की औसत से 53 विकेट चटकाए हैं. 


 


ये भी पढे़ं...


IND vs SA: वर्ल्ड कप के बाद विराट कोहली का पहला इंटरव्यू, कहा- टेस्ट क्रिकेट में असली संतुष्टि मिलती है'