MI vs PBKS: पंजाब को हराने के बाद हार्दिक पांड्या बोले- ये टी20 की खूबसूरती है कि...
IPL 2024: पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 197 रनों का स्कोर बनाया. जिसके जवाब में पंजाब किंग्स 19.1 ओवर में महज 183 रनों पर सिमट गई.
Hardik Pandya Reaction: मुंबई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को 9 रनों से हरा दिया. इस तरह हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस ने अपनी प्लेऑफ की उम्मीदों को जिंदा रखा है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 197 रनों का स्कोर बनाया. जिसके जवाब में पंजाब किंग्स 19.1 ओवर में महज 183 रनों पर सिमट गई. बहरहाल, इस रोमांचक जीत के बाद मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि यह मैच शानदार रहा, सब लोगो के दिल धड़क रहे थे.
'मैंने टाइम आउट के वक्त अपने खिलाड़ियों से...'
हार्दिक पांड्या ने कहा मैंने मैच से पहले बोला था कि यह गेम आपके कैरेक्टर को परखेगा. वैसे आप सोचेंगे कि गेम में आगे हो, लेकिन आप जानते हो कि आईपीएल में ऐसा होता रहा है. इस तरह के शानदार फिनिश होते रहे हैं. इसके अलावा हार्दिक पांड्या ने पंजाब किंग्स के बल्लेबाज आशुतोष शर्मा की तारीफ की. उन्होंने कहा कि वह तकरीबन सारी गेंदों को अपनी बैट के बीचोबीच खेल रहे थे, मैं उनके लिए खुश हूं, उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं. मैंने टाइम आउट के वक्त अपने खिलाड़ियों से कहा इसका कोई मतलब नहीं कि आप गेम में कितने आगे लग रहे हैं, आपको गेम पर अपनी पकड़ बनाकर रखनी होगी.
'डेथ ओवर में हम उम्मीद के मुताबिक गेंदबाजी नहीं कर सके, लेकिन...'
हालांकि, हार्दिक पांड्या मानते हैं कि मुंबई इंडियंस के गेंदबाज डेथ ओवरों में बेहतर कर सकते थे, लेकिन ऐसा हुआ नहीं. साथ ही उन्होंने कहा कि डेथ ओवर में हम उम्मीद के मुताबिक गेंदबाजी नहीं कर सके, लेकिन जीत तो जीत होती है, हम बेहद खुश हैं. बताते चलें कि पंजाब किंग्स के कप्तान सैम करन ने गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस ने सूर्यकुमार यादव के 78 रनों की बदौलत 192 रनों का स्कोर बनाया. लेकिन पंजाब किंग्स आशुतोष शर्मा की तूफानी पारी के बावजूद हार टाल नहीं सकी. आशुतोष शर्मा ने 28 गेंदों पर 61 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली.
ये भी पढ़ें-
IPL 2024: 'पागल वागल है क्या...', इस खिलाड़ी पर भड़के कुलदीप यादव, फिर ऋषभ पंत ने किया बीच-बचाव