Watch: मुंबई इंडियंस ने शेयर किया हार्दिक पांड्या और अगस्त्या का क्यूट वीडियो, हुआ वायरल
Hardik Pandya: सोशल मीडिया पर मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में हार्दिक पांड्या के साथ उनके बेटे अगस्त्या नजर आ रहे हैं.
Hardik Pandya With Agastya Video: आईपीएल 2024 का आगाज मुंबई इंडियंस के लिए अच्छा नहीं रहा है. इस सीजन के पहले 3 मैचों में लगाातर हार्दिक पांड्या की टीम को हार का सामना करना पड़ा, लेकिन इसके बाद दमदार वापसी की. मुंबई इंडियंस ने लगातार 3 मैच हारने के बाद लगातार 2 मुकाबले जीते. इस टीम ने दिल्ली कैपिटल्स के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हराया. अब मुंबई इंडियंस 5 मैचों में 4 प्वॉइंट्स के साथ सातवें नंबर पर काबिज है. अब रविवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस के सामने चेन्नई सुपर किंग्स की चुनौती होगी.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ हार्दिक पांड्या का वीडियो
बहरहाल, सोशल मीडिया पर मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में हार्दिक पांड्या के साथ उनके बेटे अगस्त्या नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में हार्दिक पांड्या और अगस्त्या मस्ती के मूड में खेलते दिख रहे हैं. मुंबई इंडियंस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से वीडियो को शेयर किया है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
Cutest video you'll see today 🥹🫶#MumbaiMeriJaan #MumbaiIndians | @hardikpandya7 pic.twitter.com/JLKh6tyquY
— Mumbai Indians (@mipaltan) April 13, 2024
मुंबई इंडियंस ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हराया
बताते चलें कि मुंबई इंडियंस ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 7 विकेट से हराया. इस तरह हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस को सीजन की दूसरी जीत मिली. पहले बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 196 रनों का स्कोर बनाया. जिसके जवाब में मुंबई इंडियंस ने महज 15.3 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया. मुंबई इंडियंस के लिए ईशान किशन ने सबसे ज्यादा 34 गेंदों पर 69 रन बनाए. जबकि सूर्यकुमार यादव ने 19 गेंदों पर ताबड़तोड़ 52 रन बना डाले. रोहित शर्मा ने 24 गेंदों पर 38 रनों की पारी खेली. टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या 6 गेंदों पर 21 रन बनाकर नॉटआउट लौटे.
ये भी पढ़ें-
T20 World Cup के लिए कैफ ने चुनी टीम, रिंकू सिंह को नहीं किया शामिल; इस युवा खिलाड़ी पर जताया भरोसा
IPL में सबसे ज्यादा बल्लेबाजों को जीरो पर आउट करने वाले 5 गेंदबाज, बुमराह का नहीं है नाम