Watch: 'इतने सालों में कौन कंट्रोल कर पाया है...', माही पर ये क्या बोल गए मुंबई इंडियंस के कप्तान सूर्यकुमार यादव
Suryakumar Yadav PC: शनिवार को मुंबई इंडियंस के कप्तान सूर्यकुमार यादव की प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में सूर्यकुमार यादव ने अपनी रणनीतियों पर बात की.

Suryakumar Yadav On MS Dhoni: चेपॉक में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के खिलाफ मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) अपने सीजन का आगाज करेगी. इस मैच में मुंबई इंडियंस के नियमित कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) नहीं होंगे. हार्दिक पांड्या की गैरमौजूदगी में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) कप्तानी करेंगे. इससे पहले शनिवार को मुंबई इंडियंस के कप्तान सूर्यकुमार यादव की प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में सूर्यकुमार यादव ने अपनी रणनीतियों पर बात की.
'इतने सालों में कोई उन्हें कंट्रोल कर पाया है...',
मुंबई इंडियंस के कप्तान सूर्यकुमार यादव से प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूछा गया कि वह अनकैप्ड खिलाड़ी एमएस धोनी से कैसे पार पाएंगे? इसके बाद सूर्यकुमार यादव अपनी हंसी रोक नहीं पाए. सूर्यकुमार यादव ने कहा कि इतने सालों में कोई उन्हें नियंत्रित कर पाया है? इसके अलावा सूर्यकुमार यादव ने अपनी रणनीतियों पर बात रखी. उन्होंने कहा कि मैं अच्छी तरह से अभ्यास कर रहा हूं, नेट पर गेंद को अच्छी तरह से मार रहा हूं, तो जब मैं खेल में उतरता हूं, तो मेरा दिमाग साफ होता है, मुझे पता होता है कि मुझे क्या करना है. उन्होंने आगे कहा कि यही वह लम्हा है, यही मेरे लिए सबसे मुनासिब वक्त है, जब मुझे पता होता है कि मैं अच्छी स्थिति में हूं और मैं टीम के लिए रन बनाऊंगा.
Reporter: What's your plan to control uncapped player Dhoni?
— ` (@WorshipDhoni) March 22, 2025
Surya: Has anyone been able to control him so many years 😂 pic.twitter.com/BM4dy0CEog
क्या चेपॉक में चेन्नई सुपर किंग्स को हरा पाएगी मुंबई इंडियंस?
बताते चलें कि चेपॉक में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीमें आमने-सामने होंगी. दोनों टीमों के बीच मुकाबला भारतीय समयनुसार शाम 7.30 बजे शुरू होगा. वहीं, अब तक चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस का आमना-सामना 37 बार हुआ है. जिसमें मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को 20 बार हराया है. वहीं, मुंबई इंडियंस को 17 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है.
ये भी पढ़ें-
IPL 2025: MI-CSK मैच में लसिथ मलिंगा ने लिए हैं सबसे ज्यादा विकेट, जानें टॉप-5 बॉलर्स की लिस्ट
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
