IPL 2025: चेपॉक में CSK के सामने MI का चैलेंज, जानें कैसा रहा है दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड
MI Vs CSK: चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस को आईपीएल इतिहास की सबसे कामयाब टीमों में गिना जाता है. दोनों टीमों ने रिकॉर्ड 5-5 बार खिताब जीता है. लेकिन दोनों के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड कैसा है?

MI Vs CSK Head To Head Record: आज चेपॉक में चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस की टीमें आमने-सामने होंगी. दोनों टीमों के बीच मुकाबला भारतीय समयनुसार शाम 7.30 बजे शुरू होगा. चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस को आईपीएल इतिहास की सबसे कामयाब टीमों में गिना जाता है. दोनों टीमों ने रिकॉर्ड 5-5 बार खिताब जीता है. लेकिन दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड कैसा है? जब आईपीएल इतिहास की 2 सबसे कामयाब टीमें आमने-सामने हुई है तो किसका दबदबा रहा है? बहरहाल, हम नजर डालेंगे चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के हेड टू हेड रिकॉर्ड पर.
दोनों टीमों में किसका हेड टू हेड रिकॉर्ड बेहतर?
अब तक चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस का आमना-सामना 37 बार हुआ है. जिसमें मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को 20 बार हराया है. वहीं, मुंबई इंडियंस को 17 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. इस तरह हेड टू हेड रिकॉर्ड में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुंबई इंडियंस का पलड़ा भारी रहा है. वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुंबई इंडियंस का बेस्ट स्कोर 219 रन रहा है. जबकि मुंबई इंडियंस के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स का सर्वाधिक स्कोर 218 रन है. इसके अलावा चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुंबई इंडियंस का सबसे कम स्कोर 136 रन है. चेन्नई सुपर किंग्स का मुंबई इंडियंस के खिलाफ सबसे कम स्कोर 79 रन है.
पिछले 3 मैचों में चेन्नई सुपर किंग्स का रहा है दबदबा
वहीं, पिछले 3 मैचों पर नजर डालें तो चेन्नई सुपर किंग्स का पलड़ा भारी रहा है. आईपीएल 2023 सीजन में मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स का 2 बार आमना-सामना हुआ. दोनों बार चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को हराया. इसके बाद आईपीएल 2024 सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को हराया. इस तरह पिछले 3 मैचों में चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को हराया है. बहरहाल, आज यह देखना मजेदार होगा कि क्या सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस वापसी करेगी?
ये भी पढ़ें-
2025 में ऐसा होगा भारत का क्रिकेट शेड्यूल, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज की तारीख और वेन्यू आई सामने
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
