First Edition of Women IPL: महिला आईपीएल के लिए तैयार हो जाइए. अगले साल मार्च में यह ग्लोबल टी20 लीग खेली जाएगी. इसे ज्यादातर महिला आईपीएल ही कहा जाएगा. इसकी प्रकिया इस महीने के अंत में शुरू होगी. इस लीग को पूरी तरह से अलग पहचान दी जाएगी. लीग को महिला आईपीएल, या महिला प्रीमियर लीग या महिला टी20 चैलेंज या कुछ और कहा जा सकता है. अभी इसका सभी को इंतजार है.
इन फ्रेंचाइजीज ने दिखाई दिलचस्पी
मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स फ्रेंचाइजी टेंडर का इंतजार कर रही हैं. जबकि दिल्ली कैपिटल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स फ्रेंचाइजी ने महिला आईपीएल टीमों में दिलचस्पी दिखाई है. ऐसा माना जा रहा है कि वुमेन आईपीएल में वहीं फ्रेंचाइजी टीम लेंगी जो जिनकी पहले से आईपीएल टीम है. महिला आईपीएल में पांच टीमें शामिल होंगी जिसमें खिलाड़ी ई-निलामी के माध्यम से ड्राफ्ट किए जाएंगे. बीसीसीआई मौजूद पुरुषों के आईपीएल से स्वतंत्र एक निविदा जारी करना चाहता है. हालांकि पुरुषों की आईपीएल फ्रेंचाइजी के मौजूदा मालिक बोली लगाने के लिए स्वतंत्र हैं.
कब होगा टूर्नामेंट का आयोजन
महिला आईपीएल अगले साल मार्च के पहले सप्ताह से शुरू होगा. जो पुरुष आईपीएल की शुरुआत से कुछ दिन पहले 23 मार्च के आसपास समाप्त होगा. अभी इस सीजन में बीसीसीआई वुमेन आईपीएल के मैचों का आयोजन एक या दो शहरों में करेगी. हालांकि महिला आईपीएल के मैच किन शहरों में होंगे अभी इसका खुलासा नहीं किया गया है. लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि जैसे-जैसे इस टूर्नामेंट का विस्तार होगा इसकी मेजबानी कई शहर करेंगे.
क्या है प्रसारण अधिकार का नियम
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड प्रसारण अधिकारों की ई-नीलामी के लिए एक अलग निविदा जारी करेगा. जिस तरह से पुरुषों के आईपीएल प्रसारण अधिकार हाल ही में बेचे गए थे. ऐसा माना जा रहा है कि महिला आईपीएल मैचों के प्रसारण के लिए कई कंपनियां बोली लगाएंगी.
यह भी पढ़ें: