Mumbai Indians, Jasprit Bumrah Replacement: रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस आईपीएल इतिहास की सबसे कामयाब टीम है. मुंबई इंडियंस ने सबसे ज्यादा 5 बार आईपीएल टाइटल अपने नाम किया है, लेकिन आईपीएल 2023 से पहले रोहित शर्मा की टीम को बड़ा झटका लगा है. दरअसल, मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह टीम का हिस्सा नहीं होंगे. वह चोट के कारण पूरे सीजन नहीं खेल पाएंगे. बहरहाल, जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में मुंबई इंडियंस किस खिलाड़ी को रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम का हिस्सा बनाएगी? यह सवाल बना हुआ है.


संदीप शर्मा


संदीप शर्मा आईपीएल इतिहास के सबसे कामयाब गेंदबाजों में गिने जाते हैं. इस गेंदबाज ने अपनी गेंदबाजी से खासा प्रभावित किया है. खासकर, पावरप्ले ओवर में संदीप शर्मा के आंकड़े शानदार हैं. संदीप शर्मा ने आईपीएल के 104 मैचों में 7.77 की इकॉनमी से 114 विकेट झटके हैं. मुंबई इंडियंस की टीम जसप्रीत बुमराह के रिप्लेसमेंट के तौर पर संदीप शर्मा को टीम का हिस्सा बना सकती है.


धवल कुलकर्णी


धवल कुलकर्णी मुंबई इंडियंस के लिए पहले भी खेल चुके हैं. धवल कुलकर्णी पिछले साल मुंबई इंडियंस का हिस्सा थे. इसके अलावा वह गुजरात लॉयंस और राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल चुके हैं. आईपीएल में धवल कुलकर्णी के प्रदर्शन पर नजर डालें तो इस खिलाड़ी ने 92 मैचों में 28.77 की औसत से 86 विकेट झटके हैं.


अर्जन नागवासवाला


अर्जन नागवासवाला बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं. हालांकि, अब तक उन्होंने आईपीएल में डेब्यू नहीं किया है, लेकिन इस खिलाड़ी ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खासा प्रभावित किया है. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अर्जन नागवासवाला ने 25 मैचों में 16.62 की औसत से 35 विकेट झटके. बहरहाल, मुंबई इंडियंस जसप्रीत बुमराह के रिप्लेसमेंट के तौर पर अर्जन नागवासवाला पर दांव खेल सकती है.


ये भी पढ़ें-


Scam: सचिन और धोनी के फर्जी दस्तावेजों के दम पर बनवाया क्रेडिट कार्ड, बैंक को लगाया 50 लाख रुपये से अधिक का चूना


Dhoni: दिनेश कार्तिक ने बताया धोनी भी हैं उनकी कॉमेंट्री के फैन, फोन कर कही थी यह बात