MUMBAI INDIANS: रोहित की वापसी से मजबूत दिख रहे हैं मुंबई के 'मास्टर्स'
नई दिल्ली: लंबे होम सीज़न के बाद अब क्रिकेट जोशीले अंदाज़ में फटाफट फॉर्मेट में आ गया है. जी हां हम बात कर रहे हैं रोमांच और रफ्तार से भरपूर आईपीएल की. बीते दिन सनराइज़र्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स के बीच हुई पहली टक्कर से इसका आगाज़ हो गया है. इस सीज़न आईपीएल में 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं. आईपीएल ऑक्शन में छोटे-बड़े खिलाड़ियों को अपनी-अपनी टीम के साथ जोड़कर टीमों इस बार अपने दांव को मजबूती से लगाने का मन बना लिया है.
आईपीएल में इस सीज़न किस हाल में है कौन सी टीम इसे लेकर एबीपी न्यूज़ की वाह क्रिकेट की टीम आपके सामने एक-एक कर आठों टीमों का विश्लेषण करेगी. जिसमें हम बात कर रहे हैं आज पिछले सीज़न पांचवे स्थान पर रही मुंबई इंडियंस की.
कप्तान: जांघ की चोट से लगभग 5 महीने के बाद उबरकर वापसी करने उतर रहे टीम इंडिया के सुपर हीरो और विस्फोटक बल्लेबाज़ रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस टीम के कप्तान हैं. उनकी कप्तानी में मुंबई की टीम ने साल 2013 और 2015 चैंपियन बन इतिहास रचा था. मुंबई इंडियंस की टीम को रोहित शर्मा के रूप में एक सफल कप्तान मिला है जिनकी कप्तानी में टीम ने साल 2013 से 2016 लाजवाब प्रदर्शन किया है. रोहित शर्मा के नाम अंतराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में 1 शतक और 11 अर्धशतकों के साथ 1364 रन शामिल हैं.
IPL में: आईपीएल में भी रोहित शर्मा का बल्ला खूब बोला है. आरसीबी के कप्तान विराट कोहली और सनराइज़र्स के कप्तान वॉर्नर की तरह ही रोहित शर्मा ने अपनी टीम का आगे से नेतृत्व किया है. उन्होंने आईपीएल में कुल 142 मैचों में 1 शतक और 29 अर्धशतकों के साथ कुल 3874 रन बनाए हैं.
IPL 2016 का हाल: पिछले सीज़न मुंबई की टीम उम्मीदों के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर सकी और प्लेऑफ्स में भी जगह बना पाने में नाकामयाब रही. उनकी टीम पिछले सीज़न 14 में से 7 मुकाबले जीतकर 7वें स्थान पर रही.
बल्लेबाज़ी: ओपिनंग यहां भी टीम के कप्तान रोहित शर्मा सबसे आगे से टीम को लीड करते हैं. उनके साथ ही पार्थिव पटेल ने भी आईपीएल में अपना लोहा मनवाया है. पहले धोनी की चेन्नई टीम का अहम हिस्सा रहे पार्थिव अब मुंबई के लिए सबसे निपुण विकेटकीपर बल्लेबाज़ बन गए हैं. रोहित और पार्थिव के बाद मिडिल ऑर्डर में भी टीम के पास कोई कमी नहीं दिखती. मिडिल ऑर्डर में टीम के पास जोस बटलर, अंबाती रायडू, हार्दिक पांड्या, क्रुनाल पांड्या और कीरोन पोलार्ड जैसा विस्फोटक बल्लेबाज़ी लाइनअप है. जो किसी भी गेंदबाज़ी आक्रमण की धज्जियां उड़ाने के काबिल है.
जबकि निचले क्रम में हरभजन सिंह भी ज़रूरत पड़ने पर बल्ले से अपने हाथ दिखा चुके हैं.
गेंदबाज़ी: टीम के पास डेथ ओवर्स स्पेशलिस्ट जसप्रीत बुमराह जैसा सटीक लाइन-लैंग्थ वाला गेंदबाज़ है जो अपनी बिल्कुल नपी-तुली यॉर्कर्स से विरोधी खेमे को रनों से महरूम रखने का माददा रखते हैं. इसके साथ ही न्यूज़ीलैंड के तूफानी गेंदबाज़ी टिम साउदी भी टीम के साथ है. इसके अलावा टीम को मजबूती देने के लिए मिच मैक्कलेनेघन जैसे गेंदबाज़ भी टीम के साथ है.
टीम के पास कीरोन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या और क्रुनाल पांड्या जैसे दमदार ऑल-राउंडर्स भी हैं.
बैकअप: मुंबई इंडियंस टीम के पास एक मजबूत बैंच स्ट्रेंथ है जिसमें लेंडन सिमंस, सौरभ तिवारी, कर्ण शर्मा, लसिथ मलिंगा और मिचेल जॉनसन जैसे खिलाड़ी अनुभवी खिलाड़ी शामिल हैं. ये खिलाड़ी किसी भी पल विरोधी टीम को मुश्किल में डाल सकते हैं.
पहला मैच: मुंबई इंडियंस का पहला मैच आज 6 अप्रेल को राइज़िंग पुणे सुपरजाएंट्स के साथ है.
अंतिम मुहर: मुंबई इंडियंस टीम के पास एक अच्छी टीम है जो कि किसी भी पल मैच का रूख बदल सकती है, टीम के इस सीज़न प्लेऑफ तक पहुंचने की उम्मीद है.