MI vs GT: क्या मुबंई-गुजरात मैच में होगी बारिश? जानें अहमदाबाद के मौसम का हाल
IPL 2024: मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबला अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. वहीं, यह मुकाबला भारतीय समयनुसार शाम 7.30 बजे शुरू होगा.
MI vs GT Match Weather Report: आज के दूसरे मुकाबले में मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस का आमना-सामना होगा. दोनों टीमों के बीच मुकाबला अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. वहीं, यह मुकाबला भारतीय समयनुसार शाम 7.30 बजे शुरू होगा. इस मुकाबले से दोनों टीमें सीजन का आगाज करेगी. मुंबई इंडियंस की अगुवाई ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या करेंगे, जबकि युवा शुभमन गिल के हाथों में गुजरात टाइटंस की कमान होगी. लेकिन आज अहमदाबाद में मौसम कैसा रहेगा?
आज कैसा रहेगा अहमदाबाद में मौसम का मिजाज?
क्या आज अहमदाबाद में बारिश होगी? बहरहाल, क्रिकेट फैंस के लिए अच्छी खबर है. मौसम विभाग के मुताबिक, आज अहमदाबाद में बारिश के आसार नहीं हैं. वहीं, तापमान 24 डिग्री सेल्सियस तापमान के आसपास रहेगा. लेकिन बारिश की संभावना बिल्कुल नहीं है. इसके अलावा आज अहमदाबाद में 28 किलोमीटर प्रतिघंटा स्पीड से हवाएं चलेंगी. बताते चलें कि गुजरात टाइटंस पिछले सीजन रनर अप रही थी. इस टीम को खिताबी मुकाबले में आखिरी गेंद पर चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था.
यहां देख सकेंगे लाइव स्ट्रीमिंग और ब्रॉडकास्ट...
मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा पर देख सकेंगे. जियो सिनेमा पर फैंस हिंदी और अंग्रेजी के अलावा भोजपुरी समेत अन्य क्षेत्रीय भाषाओं में मैच का लुत्फ उठा पाएंगे. इसके लिए फैंस को सब्सक्रिप्शन नहीं लेना होगा. यानी, जियो सिनेमा पर फ्री में लाइव स्ट्रीमिंग देख सकेंगे. वहीं, स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव ब्रॉडकास्ट देख पाएंगे. बताते चलें कि मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबला भारतीय समयनुसार शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा. यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. बहरहाल, दोनों टीमें जीत के साथ सीजन का आगाज करना चाहेगी.
ये भी पढ़ें-
'17 ओवर के बाद पेट में तितलियाँ...', रोमांचक मुकाबले में जीत के बाद क्या बोले KKR के कप्तान?
MI vs GT: ऐसी हो सकती है गुजरात और मुंबई की प्लेइंग इलेवन, जानें पिच रिपोर्ट और मैच प्रेडिक्शन