Players To Watch Out MI vs GT: आज अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस की टीमें आमने-सामने होगी. यह दोनों टीमों के लिए सीजन का आगाज होगा. बहरहाल, दोनों टीमें जीत के साथ सीजन का आगाज करना चाहेगी. इन दोनों टीमों में कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जो अकेले दम पर मुकाबले का रुख बदलने में माहिर हैं. हम नजर डालेंगे उन खिलाड़ियों पर जो अपने दम पर मैच का पासा पलटने का माद्दा रखते हैं.


हार्दिक पांड्या


पिछले सीजन हार्दिक पांड्या गुजरात टाइटंस के कप्तान थे. हार्दिक पांड्या ने 2 सीजन गुजरात टाइटंस की कप्तानी की, दोनों बार टीम फाइनल तक पहुंची. लेकिन अब हार्दिक पांड्या अपनी पुरानी टीम मुंबई इंडियंस का हिस्सा हैं. मुंबई इंडियंस ने हार्दिक पांड्या को अपना नया कप्तान बनाया है. बहरहाल, गुजरात टाइटंस के खिलाफ हार्दिक पांड्या पर निगाहें रहेंगी. हार्दिक पांड्या बल्लेबाजी के अलावा अपनी गेंदबाजी से मैच का पासा पलट सकते हैं. लिहाजा, गुजरात टाइटंस के लिए हार्दिक पांड्या बड़ी चुनौती होंगे.


राशिद खान


अफगानिस्तान के दिग्गज स्पिनर राशिद खान विपक्षी बल्लेबाजों के लिए अबूझ पहेली बने हुए हैं. बहरहाल, गुजरात टाइटंस को अपने इस गेंदबाज से काफी उम्मीदें होंगी. वहीं, मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजों को राशिद खान की गेंदों पर सावधान रहना होगा. राशिद खान विकेट चटकाने के अलावा रन रोकने में माहिर हैं. इस गेंदबाज की गेंदबाजी पर बल्लेबाजों के लिए रन बनाना मुश्किल चुनौती होती है. इसके अलावा राशिद खान जरूरत पड़ने पर बल्ले से अपना योगदान दे सकते हैं.


जसप्रीत बुमराह


जसप्रीत बुमराह वर्ल्ड क्रिकेट के सबसे बेहतरीन गेंदबाजों में गिने जाते हैं. खासकर, वनडे और टी20 फॉर्मेट में जसप्रीत बुमराह अपनी घातक गेंदबाजी के लिए मशहूर हैं. यह गेंदबाज नई गेंद के अलावा डेथ ओवरों में अपनी शानदार यॉर्कर के लिए जाना जाता है. अब तक जसप्रीत बुमराह ने आईपीएल के 120 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 23.31 की एवरेज और 7.4 की इकॉनमी से 145 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है. वहीं, आईपीएल में जसप्रीत बुमराह का बेस्ट बॉलिंग फिगर 10 रन देकर 5 विकेट है.


ये भी पढ़ें-


MI vs GT: ऐसी हो सकती है गुजरात और मुंबई की प्लेइंग इलेवन, जानें पिच रिपोर्ट और मैच प्रेडिक्शन


'17 ओवर के बाद पेट में तितलियाँ...', रोमांचक मुकाबले में जीत के बाद क्या बोले KKR के कप्तान?