IPL 2023: मुंबई इंडियंस के लिए खुशी का डबल डोज़; जोफ्रा आर्चर की दमदार वापसी, बेबी एबी ने भी खेली ताबड़तोड़ पारी
SA20: जोफ्रा आर्चर और डिवाल्ड ब्रेविस ने SA20 के ओपनिंग मैच में लाजवाब प्रदर्शन किया. दोनों खिलाड़ी IPL में मुंबई इंडियंस की स्क्वाड का हिस्सा हैं.
Jofra Archer and Dewald Brevis: पिछले IPL में सबसे खराब प्रदर्शन कर पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे रहने वाली मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को IPL 2023 से पहले खुशी का डबल डोज़ मिला है. IPL में मुंबई इंडियंस की स्क्वाड में शामिल जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) ने चोट से उबरने के बाद दमदार वापसी की है. इसके साथ मुंबई इंडियंस के ऑलराउंडर बेबी एबी यानी डिवाल्ड ब्रेविस (Dewald Brevis) ने भी ताबड़तोड़ पारी खेली है. इन दोनों खिलाड़ियों ने दक्षिण अफ्रीका में सोमवार से शुरू हुई फ्रेंचाइजी लीग (SA20) के ओपनिंग मैच में धमाल मचाया है.
SA20 का ओपनिंग मैच एमआई केपटाउन और पार्ल रॉयल्स के बीच खेला गया. यहां पार्ल रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 142 रन बनाए. जवाब में एमआई केपटाउन ने महज 2 विकेट खोकर 16वें ओवर में ही आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया.
आर्चर चोट के चलते लंबे समय से थे बाहर आर्चर
IPL में मुंबई इंडियंस की स्क्वाड में शामिल जोफ्रा आर्चर और डिवाल्ड ब्रेविस SA20 में मुंबई इंडियंस के मालिकाना हक वाली एमआई केपटाउन का ही हिस्सा हैं. यहां जोफ्रा आर्चर ने चोट से उबरने के बाद लाजवाब खेल दिखाया. उन्होंने एमआई केपटाउन की जीत में खास भूमिका निभाई. आर्चर ने चार ओवर में 27 रन खर्च कर तीन विकेट चटकाए. इसमें पार्ल रॉयल्स के कप्तान डेविड मिलर का विकेट भी शामिल है. चोट के चलते पिछले IPL में नहीं खेलने वाले आर्चर की यह दमदार गेंदबाजी मुंबई इंडियंस के लिए बहुत अच्छी खबर है.
डिवाल्ड ब्रेविस रहे 'प्लेयर ऑफ दी मैच'
डिवाल्ड ब्रेविस ने पिछले IPL में मुंबई इंडियंस के लिए कुछ मैच खेले थे. इस बार वह मुंबई की प्लेइंग-11 का नियमित हिस्सा हो सकते हैं. ब्रेविस ने SA20 के पहले मैच में एमआई केपटाउन के लिए 41 गेंद पर 70 रन की ताबड़तोड़ और नाबाद पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 4 चौके और 5 छक्के जड़े. वह प्लेयर ऑफ दी मैच भी रहे.
यह भी पढ़ें...