Mumbai Indians Brand Value: मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2024 से पहले ही बड़ा हाथ मार दिया है. मुंबई ने ब्रांड वैल्यू के मामले में चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर जैसी मशहूर फ्रेंचाइज़ी को पीछे छोड़ दिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक मुंबई इंडियंस की ब्रांड वैल्यू 725 करोड़ रूपये की है. इस लिस्ट में चेन्नई सुपर किंग्स जैसी टीम उनके एक पायदान नीचे यानी दूसरे नंबर पर है.


'टाइम्स ऑफ इंडिया' के मुताबिक रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस की ब्रांड वैल्यू सबसे ज़्यादा है. इसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स लिस्ट में दूसरे नंबर पर दिखती है. आगे बढ़ते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स तीसरे और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर चौथे नंबर पर नज़र आती है. 


सबसे ज़्यादा ब्रांड वैल्यू वाली टॉप-4 आईपीएल टीमें


मुंबई इंडियंस- 725  करोड़
चेन्नई सुपर किंग्स- 675  करोड़
कोलकाता नाइट राइडर्स- 657 करोड़
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 582  करोड़. 


मुंबई ने बनाया था सबसे पहले पांच खिताब जीतने का रिकॉर्ड 


मुंबई इंडियंस की टीम सबसे पहले और सबसे कम वक़्त में पांच आईपीएल खिताब जीतने वाली टीम बनी थी. रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई ने 2013 से 2020 के बीच पांच आईपीएल ट्रॉफी जीती थीं. मुंबई के पांच ट्रॉफी जीतने के रिकॉर्ड को महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने 2023 का आईपीएल जीतकर बराबर किया था. अब देखना दिलचस्प होगा कि कौन सी टीम पहले छठा खिताब अपने नाम करती है. 


आईपीएल 2023 में ऐसा रहा था मुंबई का प्रदर्शन


रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2023 में सुपर-4 के लिए क्वलिफाई किया था. रोहित की अगुवाई वाली मुंबई ने 14 में से 8 लीग मैचों में जीत हासिल कर सुपर-4 के आखिरी पायदान पर जगह बनाई थी. लीग स्टेज के बाद उन्होंने एलिमिनेटर मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स को हरा दिया था. लेकिन इसके बाद क्वालिफायर में उन्हें गुजरात टाइटंस के हाथों शिकस्त झेलनी पड़ी थी.


गौरतलब है कि आईपीएल 2024 के लिए मुंबई की टीम में हार्दिक पांड्या के रूप में बड़ा बदलाव देखने को मिला है. दरअसल, आईपीएल 2023 में गुजरात टाइटंस के कप्तान रहने वाले हार्दिक पांड्या अगले सीज़न के लिए मुंबई इंडियंस में आ गए हैं. गौर करने वाली बात है कि गुजरात से पहले हार्दिक मुंबई का ही हिस्सा थे. 


 


ये भी पढे़ं...


Suryakumar Yadav: वर्ल्ड कप फाइनल में ‘ज़ीरो’, टी20 में ‘हीरो’? कामयाबी के बाद भी सूर्यकुमार पर लगा रहा नाकामी का दाग