Indian Premier League 2023: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के सीजन से अब जसप्रीत बुमराह के आधिकारिक तौर पर बाहर होने का एलान हो गया जिसमें मुंबई इंडियंस की टीम ने उनकी जगह पर दाएं हाथ के तेज गेंदबाज संदीप वॉरियर को रिप्लेसमेंट खिलाड़ी के तौर पर शामिल करने का फैसला किया है. 31 साल के संदीप ने अभी तक आईपीएल में सिर्फ 5 मुकाबले खेले हैं और वह कोलकाता नाइट राइडर्स के अलावा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम का भी हिस्सा रह चुके हैं.


संदीप वॉरियर को लेकर बात की जाए तो वह मुंबई इंडियंस की टीम के साथ पहले ही जुड़ चुके हैं और 2 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ होने वाले मुकाबले के लिए वह उपलब्ध भी हैं. संदीप ने साल 2021 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी डेब्यू किया था, जब उन्हें श्रीलंका के दौरे पर टी20 मैच खेलने का मौका मिला था.


इसके अलावा साल 2019 में संदीप को पहली बार आईपीएल में डेब्यू करने का मौका मिला था, जिसमें वह अब तक 5 मुकाबले खेलने के बाद सिर्फ 2 विकेट ही अपने नाम करने में कामयाब हो सके हैं. संदीप का टी20 फॉर्मेट में रिकॉर्ड देखा जाए तो उन्होंने अब तक 68 मैचों में कुल 62 विकेट अपने नाम किए हैं.


मुंबई इंडियंस के लिए बुमराह एक बड़ा झटका


जसप्रीत बुमराह को साल 2022 के टी20 वर्ल्ड कप से पहले बैक इंजरी से जूझते हुए देखा जा रहा है, जिसमें NCA में लंबा समय बिताने के बाद उनकी इस इंजरी में किसी तरह का सुधार ना होने के चलते सर्जरी कराने का फैसला लिया गया. इसके बाद अभी यह तय नहीं है कि जसप्रीत बुमराह कितने और समय तक क्रिकेट मैदान से दूर रहने वाले हैं. आगामी सीजन में बुमराह की गैरमौजूदगी में जोफ्रा आर्चर टीम के तेज गेंदबाजी का नेतृत्व करते हुए दिखाई देंगे.


 


यह भी पढ़ें...


IPL 2023 में 11 की बजाय होंगे 12 खिलाड़ी! इन 5 नियम से पूरी तरह बदल जाएगा क्रिकेट, टॉस के बाद तय होगी प्लेइंग 11