Hardik Pandya MI Captain: IPL 2024 के लिए मुंबई इंडियंस में जिस बड़े बदलाव की संभावना थी, वह शुक्रवार (15 दिसंबर) को सामने आया. आखिरकार हार्दिक पांड्या को मुंबई इंडियंस का कप्तान चुन लिया गया. रोहित शर्मा को अब हार्दिक पांड्या की कप्तानी में खेलना होगा. भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए यह फैसला ज्यादा चौंकाने वाला नहीं था. ऐसा इसलिए क्योंकि जब हार्दिक पांड्या की एंट्री गुजरात टाइटंस से मुंबई इंडियंस में हुई थी, तभी से इस बात के कयास लगाए जा रहे थे. रोहित शर्मा के लिए भी यह एलान झटके वाला नहीं था, क्योंकि उन्हें काफी पहले ही इस फैसले के बारे में जानकारी दे दी गई थी.
इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि रोहित शर्मा को वर्ल्ड कप 2023 के पहले ही मुंबई इंडियंस ने अपने फैसले के बारे में जानकारी दे दी थी. रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से यह भी कहा गया है कि रोहित शर्मा ने हार्दिक पांड्या की कप्तानी में खेलने के लिए हामी भी भर दी थी. इसी के बाद फ्रेंचाइजी ने हार्दिक का ट्रेड किया और रोहित को भी टीम में बनाए रखा.
हार्दिक की कप्तान बनने की शर्त
IPL 2023 के बाद से ही हार्दिक पांड्या मुंबई इंडियंस के संपर्क में थे. उनकी एकमात्र शर्त थी कि अगर वह मुंबई में वापस लौटते हैं तो उन्हें ही टीम का कप्तान बनाया जाए. मुंबई इंडियंस हर हाल में हार्दिक को अपनी स्क्वाड का हिस्सा बनाना चाहती थी, फिर हार्दिक का कप्तानी रिकॉर्ड भी लाजवाब था, ऐसे में मुंबई फ्रेंचाइजी ने इस शर्त को स्वीकार किया और रोहित को अपने फैसले के बारे में जानकारी दी.
हार्दिक का सबसे अच्छा दौर
हार्दिक पांड्या पिछले डेढ़ साल से खेल के हर विभाग में उम्दा रहे हैं. वह अपनी तेज गेंदबाजी से लगातार जरूरत के वक्त विकेट निकालते हैं. बल्लेबाजी में उनका बल्ला खूब चल रहा है. और फील्डिंग में वह हमेशा ही मुस्तैद रहे हैं. कप्तानी भी उनकी लाजवाब रही है. ऐसे में मुंबई इंडियंस के लिए हार्दिक की एंट्री बहुत कुछ सकारात्मकर परिवर्तन ला सकती है. बता दें कि मुंबई इंडियंस की टीम पिछले तीन आईपीएल सीजन से फाइनल नहीं खेली है.
यह भी पढ़ें...