(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IPL 2024: हार्दिक की कप्तानी में नहीं खेलेंग रोहित शर्मा? मुंबई इंडियंस को लग सकता है बड़ा झटका
Mumbai Indians: आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस को रोहित शर्मा के रूप में बड़ा झटका लग सकता है. तो आइए जानते हैं कि क्या है पूरा माजरा.
Rohit Sharma, IPL 2024: रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने हाल ही में इंग्लैंड को पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ में 4-1 से रौंदा. अब भारतीय खिलाड़ी आईपीएल 2024 के लिए मैदान पर उतरेंगे. लेकिन टूर्नामेंट से पहले मुंबई इंडियंस को रोहित शर्मा के रूप में बड़ा झटका लग सकता है. हार्दिक की कप्तानी में मैदान पर उतरने वाली मुंबई इंडियंस से इस बार रोहित शर्मा चोट के चलते बाहर हो सकते हैं.
इंग्लैंड के खिलाफ धर्मशाला में खेले गए सीरीज़ के पांचवें और आखिरी टेस्ट के तीसरे दिन रोहित शर्मा फील्डिंग के लिए नहीं आए थे. भारतीय कप्तान ने पीठ में खिंचाव की शिकायत की थी. रोहित शर्मा की जगह जसप्रीत बुमराह ने धर्मशाला टेस्ट में तीसरे दिन कप्तानी की थी. बीसीसीआई ने रोहित शर्मा के बारे में यह अपडेट दिया था.
हालांकि अपडेट में यह साफ नहीं किया गया था कि रोहित शर्मा की परेशानी गंभीर है या मामूली. अगर भारतीय कप्तान को ज़्यादा दिक्कत हुई तो वह आईपीएल 2024 मिस कर सकते हैं. हालांकि अभी आईपीएल में खेलने और न खेलने को लेकर रोहित शर्मा पर कोई आधिकारिक अपडेट नहीं आया है. अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या रोहित शर्मा नए कप्तान हार्दिक पांड्या की कप्तानी में आईपीएल 2024 खेल पाते हैं या नहीं.
रोहित शर्मा से छिन चुकी है कप्तानी
बता दें कि आईपीएल 2024 से पहले मुंबई इंडियंस ने बड़ा दांव खेलते हुए हार्दिक पांड्या को गुजरात टाइटंस से कैश डील में ट्रेड किया था. इसके कुछ दिन बाद इस बात का एलान कर दिया गया कि 2024 में खेले जाने वाले आईपीएल में रोहित शर्मा नहीं बल्कि हार्दिक पांड्या मुंबई की कमान संभालेंगे. इससे पहले दो सीज़न के लिए हार्दिक पांड्या गुजरात टाइटंस की कप्तानी कर चुके हैं. वहीं रोहित शर्मा अपनी कप्तानी में मुंबई इंडियंस को पांच बार खिताब जितवा चुके हैं, लेकिन फिर भी रोहित से कप्तानी छीन ली गई.
ये भी पढ़ें...
WPL 2024: मैदान पर ही रोने लगीं ऋचा घोष, विरोधियों का भी पसीज गया दिल, इमोशनल वीडियो वायरल