IPL 2023: मिनी ऑक्शन से पहले मुंबई इंडियंस इन खिलाड़ियों को कर सकती है रिलीज़, लिस्ट में दिग्गज नाम शामिल
IPL 2023: आईपीएल 2023 से पहले होने वाले मिनी ऑक्शन के लिए मुंबई इंडियंस इन दिग्गज खिलाड़ियों को रिलीज़ कर सकती है.
![IPL 2023: मिनी ऑक्शन से पहले मुंबई इंडियंस इन खिलाड़ियों को कर सकती है रिलीज़, लिस्ट में दिग्गज नाम शामिल Mumbai Indians May Release Fabian Allen Kieron Pollard Tymal Mills Mayank Markande Hrithik Shooken Before Mini Auction 2023 IPL 2023: मिनी ऑक्शन से पहले मुंबई इंडियंस इन खिलाड़ियों को कर सकती है रिलीज़, लिस्ट में दिग्गज नाम शामिल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/03/87444a4b3289de64d7f3d4b5cb18f736_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IPL 2023: आईपीएल 2023 (IPL 2023) की तैयारियां ज़ोरों पर हैं. सभी टीमों को 15 नवंबर तक अपने 15 खिलाड़ियों की सूची बीसीसीआई को सौंपनी है. इसके बाद आईपीएल 2023 के मिनी ऑक्शन होना है. इस ऑक्शन से पहले टीमें अपने कुछ खिलाड़ियों को रिलीज करेंगी. मिनी ऑक्शन 16 दिसंबर को होगा. हालांकि, अभी इस बात को लेकर साफ नहीं हो पाया कि ऑक्शन कहां कराया जाएगा. आइए जानते हैं इस ऑक्शन से पहले मुंबई इंडियंस किन खिलाड़ियों को रिलीज़ कर सकती है.
1 कीरोन पोलार्ड
मुंबई इंडियंस इस बार वेस्टइंडीज़ के दिग्गज ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड को रिलीज़ कर सकती है. आईपीएल 2022 का सीज़न पोलार्ड के लिए काफी खराब रहा था. उन्होंने पिछले सीज़न के कुल 11 मैचों में सिर्फ 144 रन बनाए थे. वहीं, गेंदबाज़ी करते हुए उन्होंने सिर्फ 4 विकटे अपने नाम किए थे. मुंबई इंडियंस ने पोलार्ड को मेगा ऑक्शन से पहले 6 करोड़ रुपए की कीमत देकर रिटेन किया था.
2 टाइमल मिल्स
इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज़ टाइमल मिल्स को मुंबई इंडियंस ने मेगा ऑक्शन 2022 में 1.50 करोड़ रुपए की कीमत में खरीदा था. मिल्स पिछले सीज़न उम्मीद पर खरे नहीं दिखाई दिए थे. इस साल मिनी ऑक्शन से पहले मुंबई उन्हें रिलीज़ करने के विचार में दिखाई दे रही है. मिल्स ने पिछले सीज़न के 5 मैचों में 6 विकेट अपने नाम किए थे. वहीं, उनकी इकॉनमी (11.18) भी काफी ज़्यादा थी.
3 फैबियन एलन
वेस्टइंडीज़ के ऑलराउंडर फैबियन एलन को मुंबई इंडियंस ने मेगा ऑक्शन 2022 में 75 लाख की बेस प्राइस पर खरीदा था. फैबियन एलन को मुंबई इंडियंस की तरफ से सिर्फ एक मैच खेलने का मौका मिला था, जिसमें उन्होने गेंदबाज़ी कराते हुए 4 ओवरों में 46 रन खर्च कर एक विकेट चटकाया था. वहीं, बल्लेबाज़ी में उन्होंने 7 गेंदों में महज़ 8 रन बनाए थे. मुंबई इस बार फैबियन एलन को रिलीज़ कर सकती है.
4 मयंक मारकंडे
मुबंई इंडिंयस ने मेगा ऑक्शन 2022 में मयंक मारकंडे को 65 लाख रूपए की कीमत देकर टीम में शामिल किया था. वहीं, इस बार मुंबई मयंक मारक को रिलीज़ करने का विचार कर रही है. मयंक मारकंडे ने पिछले साल मुबंई की तरफ से सिर्फ 2 मैच खेले थे, जिसमें उन्होंने गेंदबाज़ी कराते हुए 8.14 की इकॉनमी से रन खर्च किए थे और एक विकेट झटका था.
5 ऋतिक शौकीन
ऋतिक शौकीन को मुंबई इंडियंस ने मेगा ऑक्शन 2022 में 20 लाख रूपए के बेस प्राइस में खरीदा था. उन्होंने आईपीएल 2022 में मुंबई इंडियंस के लिए कुल पांच मैच खेले, जिसमें उन्होंने 2 विकेट अपने नाम किए थे. इस दौरान उनकी इकॉनमी 8.47 की रही थी. इस बार मुंबई उन्हें रिलीज़ करने का प्लान कर रही है.
ये भी पढ़ें.....
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)