Watch: मुंबई इंडियंस या KKR... विराट कोहली की फेवरेट विपक्षी टीम कौन सी है? पूर्व कप्तान ने दिया जवाब
Virat Kohli: इस रेपिड फायर में विराट कोहली से पूछा कि आईपीएल में उनकी फेवरेट विपक्षी टीम कौन सी है? मुंबई इंडियंस या फिर शाहरुख खान की कोलकाता नाइट राइडर्स... इस पर उन्होंने मजेदार जवाब दिया.
![Watch: मुंबई इंडियंस या KKR... विराट कोहली की फेवरेट विपक्षी टीम कौन सी है? पूर्व कप्तान ने दिया जवाब Mumbai Indians Or Kolkata Knight Riders Which Is Virat Kohli Favourite IPL Team Video Latest Sports News Watch: मुंबई इंडियंस या KKR... विराट कोहली की फेवरेट विपक्षी टीम कौन सी है? पूर्व कप्तान ने दिया जवाब](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/18/4570e456ae2667835adfb69c154b838a1724001678181428_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Virat Kohli On MI vs KKR: आज का दिन विराट कोहली के लिए बेहद खास है. दरअसल, विराट कोहली ने 18 अगस्त 2008 को अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था. इस तरह आज विराट कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेटर में 16 सालों का सफर पूरा कर लिया है. पूर्व भारतीय कप्तान ने अपने लंबे करियर में कई बड़े रिकॉर्ड बनाए. बहरहाल, सोशल मीडिया पर विराट कोहली का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. पूर्व भारतीय कप्तान ने स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर रेपिड फायर रॉउंड में सवालों का जवाब दे रहे थे. इस दौरान उन्होंने कई मजेदार सवालों के जवाब दिए.
आईपीएल में इस टीम के खिलाफ विराट कोहली को खेलना है पसंद...
वहीं, इस रेपिड फायर में विराट कोहली से पूछा कि आईपीएल में उनकी फेवरेट विपक्षी टीम कौन सी है? मुंबई इंडियंस या फिर शाहरुख खान की कोलकाता नाइट राइडर्स... इस पर पूर्व भारतीय कप्तान ने मजेदार जवाब दिया. उन्होंने कहा कि तीन बार की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स मेरी फेवरेट विपक्षी टीम है. मुझे इस टीम के खिलाफ खेलना पसंद है. स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क ने वीडियो शेयर किया है. सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
Celebrating 16 glorious years of Virat Kohli in international cricket!
— Star Sports (@StarSportsIndia) August 18, 2024
Join us, as we ask @imVkohli about his favorite cricketer, TV show, singer, and 16 other exciting questions in a fun, rapid-fire round to celebrate #16YearsOfVirat! #KingKohli #16YearsOfVirat #ViratKohli pic.twitter.com/S8kJ0x61ws
अब तक ऐसा रहा है विराट कोहली का करियर
बताते चलें कि विराट कोहली साल 2008 में अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया. इससे पहले विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय अंडर-19 टीम ने वर्ल्ड कप अपने नाम किया. वहीं, विराट कोहली आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू का प्रतिनिधित्व करते हैं. हालांकि, अब तक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू को आईपीएल टाइटल जीतने में कामयाबी नहीं मिली है. लेकिन विराट कोहली वनडे वर्ल्ड कप 2011 जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा रहे हैं. इसके अलावा आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2013 और टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने वाली टीम इंडिया का हिस्सा रहे हैं.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)