Arshad Khan: मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाड़ी अरशद खान (Arshad Khan) के कोच अब्दुल कलाम खान युवा (Abdul Kalam Khan) क्रिकेटर के अब तक के सफर के बारे में बता रहे हैं. अब्दुल कलाम खान के मुताबिक, मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाड़ी अरशद खान (Arshad Khan) हमेशा से बेहद आक्रामक बल्लेबाज रहे हैं. अरशद खान (Arshad Khan) मूलतः मध्य प्रदेश (MP) के गोपालगंज के रहने वाले हैं, लेकिन क्रिकेट खेलने के लिए वह सीवनी (Seoni) जाते थे.


क्रिकेट खेलने गोपालगंज से सीवनी जाते थे अरशद


अरशद खान (Arshad Khan) के इस सफर में पिता और सरकारी स्कूल के एक शिक्षक ने काफी साथ दिया. मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने यूट्यूब पर एक वीडियो अपलोड किया है. इस वीडियो का नाम है 'कल के सितारे'. 'कल के सितारे' के माध्यम से अरशद खान (Arshad Khan) के अब तक के सफर को दिखाया गया है. वहीं, अगर अरशद खान (Arshad Khan) के क्रिकेट करियर की बात करें तो अब तक वह मध्य प्रदेश (MP) के लिए 3 फर्स्ट क्लास मैच खेल चुके हैं. अरशद खान (Arshad Khan) के कोच ने बताया कि यह ऑलराउंडर अपने से बड़े उम्र के खिलाड़ियों के साथ खेलता था. अपने शुरूआती दिनों से ही अरशद (Arshad Khan) बहुत आक्रामक बल्लेबाज रहा है. यह बल्लेबाज बहुत आसानी से छक्के लगाने की काबिलियत रखता है.


'अपनी काबिलियत पर हमेशा से भरोसा रहा है'


वहीं, अरशद खान (Arshad Khan) ने कहा कि उन्हें अपनी काबिलियत पर हमेशा से भरोसा रहा है. उन्होंने कहा कि जब टेनिस बॉल क्रिकेट (Tennis Ball Cricket) खेलता था तो वहां सीमेंट (Cement) की तरह पिच होती थी. इस वजह से मुझे पता होता था कि आसानी से छक्के लगा सकता हूं. मैं कई बार लगातार छक्के लगाने में कामयाब रहता था. उन्होंने आगे कहा कि कई बार तो लगातार 10 बॉल पर 10 लगा देता था.


ये भी पढ़ें-


IND vs IRE: आयरलैंड के खिलाफ टी20 से पहले कप्तान पांड्या का बयान, जिम्मेदारी मिलने को लेकर कही यह बात


Commonwealth Games के लिए जमकर तैयारी कर रहे बजरंग, ट्रेनिंग और फिटनेस को लेकर कही यह खास बात