Kieron Pollard: वेस्टइंडीज के दिग्गज ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) ने इंडियन प्रीमियर लगी (IPL) से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है. उनके इस फैसले ने सभी को चौंका कर रख दिया है. पहले मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा था कि इस बार मुंबई इंडियंस उन्हें रिलीज़ कर देगी.


इससे पहले ही उन्होंने संन्यास लेने की घोषणा करते हुए लिखा, “मुंबई इंडियंस को बदलाव की ज़रूरत है. अगर मैं अब मुंबई इंडिंयस के लिए नहीं खेल सकता तो फिर में खुद को मुंबई के खिलाफ खेलते नहीं देख सकता. मैं हमेशा के लए मुंबई के लिए रहूंगा.” उन्होने मुंबई के लिए कई यादगार पारियां खेलीं. आइए जानते हैं उनकी कुछ अहम पारियां.


1 आईपीएल 2010 फाइनल (10 गेंदों में 27 रन)


आईपीएल 2010 का फाइनल मैच चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया था. इस मैच में कीरोन पोलार्ड ने मुंबई इंडियंस के लिए 10 गेंदों में 27 रनों की अहम पारी खेली थी. हालांकि, मुंबई यह मैच जीतने में नाकाम रही थी.


2 आईपीएल 2013 फाइनल (32 गेंदों में 60* रन)


आईपीएल 2013 का फाइनल मैच मुंबई इंडिंयस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया था. इस मैच में एक मुंबई इंडियंस खिताब जीतने में कामयाब रही थी. पोलार्ड ने इस फाइनल मैच में 32 गेंदों में 60 रनों की नाबाद पारी खेली थी.


3 आईपीएल 2015 फाइनल (18 गेंदों में 36 रन)


2015 का आईपीएल फाइनल मैच भी चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया था. इस मैच में मुंबई इंडियंस ने 41 रनों से जीत हासिल की थी. इस मैच में एक बार फिर कीरोन पोलार्ड ने अहम किरदार अदा करते हुए 18 गेंदों में 36 रनों की पारी खेली थी.


4 आईपीएल 2019 फाइनल (25 गेंदों में 41)


2019 में एक बार फिर चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस आमने-सामने आई और मुंबई फिर बाज़ी मारने में कामयाब रही. मुंबई ने इस मैच में 1 रन से जीत दर्ज की थी. इस मैच में कीरोन पोलार्ड ने 25 गेंदों में 41 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी.


21ये भी पढ़ें....


Kieron Pollard Retirement: मुंबई इंडियंस से रिलीज होने के बाद पोलार्ड ने लिया IPL से संन्यास, भावुक होकर लिखा बड़ा पोस्ट


Steve Smith की नज़र में बेस्ट हैं विराट कोहली, खास लिस्ट में अपने साथी खिलाड़ी को भी दी जगह