Rohit Sharma: इस बात से परेशान थे रोहित शर्मा, फिर देर रात ढाई बजे किया अपने दोस्त को मैसेज; ऐसे की थी मास्टर प्लानिंग
Rohit Sharma: रोहित शर्मा के साथ आईपीएल में खेल चुके पीयूष चावला ने एक अनोखा किस्सा बताया है. उन्होंने बताया कि रोहित क्यों एक कप्तान ना होकर एक लीडर हैं.
![Rohit Sharma: इस बात से परेशान थे रोहित शर्मा, फिर देर रात ढाई बजे किया अपने दोस्त को मैसेज; ऐसे की थी मास्टर प्लानिंग mumbai indians player piyush chawla recalls rohit sharma called him mid night planned david warner wicket ipl Rohit Sharma: इस बात से परेशान थे रोहित शर्मा, फिर देर रात ढाई बजे किया अपने दोस्त को मैसेज; ऐसे की थी मास्टर प्लानिंग](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/12/7466048d194330df83d2bd025b9cba601726156226674975_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rohit Sharma Texted Piyush Chawla Late Night: भारतीय क्रिकेट टीम की बात करें या आईपीएल की, रोहित शर्मा को अपनी लीडरशिप स्किल के लिए खूब सराहा जाता है. रोहित IPL में कप्तानी करते हुए मुंबई इंडियंस को पांच बार चैंपियन बना चुके हैं और भारत को 2024 में टी20 वर्ल्ड कप भी दिलाया है. अक्सर खिलाड़ी रोहित के साथ काम करने के अनुभव की खूब तारीफ करते रहे हैं और अब इस सूची में पीयूष चावला का नाम भी जुड़ गया है.
पीयूष चावला के लिए इंडियन प्रीमियर लीग का 2023 सीजन बहुत शानदार गुजरा था, जिसमें उन्होंने 16 मैचों में 22 विकेट चटकाए थे. यूट्यूबर शुभांकर मिश्रा के साथ वार्ता के दौरान पीयूष ने बताया कि एक बार रोहित ने उन्हें रात ढाई बजे मैसेज किया था.
पीयूष चावला ने बताया, "मैंने रोहित शर्मा के साथ बहुत सारा क्रिकेट खेला है और हम अब खुलकर बात कर लेते हैं. एक बार रोहित ने मुझे देर रात 2:30 बजे मैसेज करके पूछा, 'क्या तुम जागे हुए हो.?' उन्होंने एक कागज के टुकड़े पर मैदान बनाया और डेविड वॉर्नर को आउट करने की प्लान पर बात की. वो उस समय भी सोच रहे थे कि मेरे अंदर से मेरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कैसे निकाल सकते हैं."
कप्तान नहीं लीडर हैं रोहित शर्मा
इसी इंटरव्यू में पीयूष चावला ने रोहित शर्मा के लिए 'कप्तान' नहीं बल्कि 'लीडर' शब्द का प्रयोग किया. चावला के अनुसार 2023 वनडे वर्ल्ड कप और 2024 टी20 वर्ल्ड कप में भी उनका लीडरशिप कौशल पूरी दुनिया ने देखा. चावला ने कहा, "एक होता है कप्तान और फिर आते हैं लीडर. रोहित एक कप्तान नहीं बल्कि लीडर हैं. 2023 वनडे वर्ल्ड कप की बात करें या टी20 वर्ल्ड कप 2024 की, जिस अंदाज में उन्होंने बैटिंग की, उससे निचले क्रम के बल्लेबाजों से दबाव कम हो गया था. वो एक सच्चे लीडर होते हुए साथी खिलाड़ियों पर से दबाव कम करने की कोशिश करते हैं."
यह भी पढ़ें:
Ricky Ponting: विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट को बदला, तो राहुल द्रविड़... रिकी पोंटिंग का बड़ा बयान
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)