आईपीएल के 12वें सीजन में अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से प्रभावित करने वाले मुंबई इंडियंस के 17 साल के तेज गेंदबाज रासिख सलाम विवादों में फंस गए हैं. रासिख सलाम पर अपनी उम्र को लेकर फर्जीवाड़ा का आरोप लगा है. जम्मू और कश्मीर राज्य स्कूल शिक्षा बोर्ड ने राज्य क्रिकेट संघ को बताया है कि रासिख ने अपनी उम्र के साथ फर्जीवाड़ा किया है.
दस्तावेजों के मुताबिक, बोर्ड ने जम्मू और कश्मीर क्रिकेट संघ (जेकेसीए) को पत्र लिखकर कहा है कि रासिख ने जो उम्र क्रिकेट बोर्ड को बताई है, वो स्कूल के रिकॉर्ड से मेल नहीं खाती. जेकेसीए ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) से कहा है कि इस पर कोई कार्रवाई करने से पहले बोर्ड इस मसले को देखे.
रासिख को नौ जून को इंग्लैंड के साथ होने वाली ट्राइंगुलर में इंडिया अंडर-19 टीम में चुना गया था. इसमें भारत और इंग्लैंड के अलावा बांग्लादेश की अंडर-19 टीमें हिस्सा ले रही हैं.
जेकेसीए के एक पूर्व सदस्य ने कहा है कि संघ में मौजूदा प्रशासकों के रहते इस तरह की चीज होना दुख की बात है.
उन्होंने कहा, "हमारे पास अब दो प्रशासक हैं और इस तरह की चीजें उनकी मौजूदगी में होना दुख की बात है. उन्हें यह बात सुनिश्चित करना चाहिए कि खिलाड़ी अपनी उम्र के साथ खिलवाड़ न करें क्योंकि यह पाप है, साथ ही ऐसा करने से युवा अपने सामने आने वाले मौके खो बैठेंगे."
सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त की गई प्रशासकों की समिति ने 18 मई को बैठक में यह साफ कर दिया था कि कोई भी खिलाड़ी अगर अपनी उम्र के साथ फर्जीवाड़ा करते हुए पाया गया तो वह दो सीजनों तक के लिए बैन किया जा सकता है और उसके खिलाफ आपराधिक मुकदमा दाखिल किया जा सकता है. इस देखते हुए युवा रासिख मुसीबत में फंस सकते हैं.
मुंबई इंडियंस के रासिख सलाम पर लगा उम्र के साथ फर्जीवाड़ा करने का आरोप
ABP News Bureau
Updated at:
13 Jun 2019 06:42 AM (IST)
आईपीएल के 12वें सीजन में अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से प्रभावित करने वाले मुंबई इंडियंस के 17 साल के तेज गेंदबाज रासिख सलाम विवादों में फंस गए हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -