MI vs RR Playing XI: मुंबई इंडियंस के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. इस तरह हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस पहले बल्लेबाजी करेगी. दोनों टीमें वानखेड़े स्टेडियम मुंबई में आमने-सामने है.


फिलहाल, राजस्थान रॉयल्स प्वॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर काबिज है. अब तक राजस्थान रॉयल्स ने अपने दोनों मैच जीते. वहीं, हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस को सीजन की पहली जीत का इंतजार है. मुंबई इंडियंस को गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. जबकि राजस्थान रॉयल्स ने लखनऊ सुपर जाएंट्स और दिल्ली कैपिटल्स को हराया है.


मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन-


ईशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, नमन धीर, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), टिम डेविड, गेराल्ड कोएत्ज़ी, पीयूष चावला, आकाश मधवाल, जसप्रीत बुमराह और क्वेना मफाका


राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन-


यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिम्रोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, अवेश खान, नंद्रे बर्गर और युजवेंद्र चहल.


मुबंई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने क्या कहा?


हार्दिक पांड्या ने कहा कि हम भी पहले गेंदबाजी करना चाहते थे. लेकिन इस गेम में आपको हमेशा आगे की सोचकर चलना होता है, आप सही चीजों को फॉलो करना चाहते हैं. बहरहाल, हमारा फोकस अच्छी क्रिकेट खेलने पर है. हम अपनी प्लेइंग इलेवन में बिना किसी बदलाव के उतरे हैं.


संजू सैमसन ने टॉस जीतने के बाद क्या कहा?


राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतने के बाद कहा कि हम पहले गेंदबाजी करेंगे. यह विकेट फ्रेश है, इस सीजन का पहला मुकाबला है. लिहाजा, इस पिच पर गेंदबाजों को मदद मिल सकती है. संदीप शर्मा हमारी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं हैं, वह फिट नहीं हैं... संदीप शर्मा की जगह नांन्द्रे बर्गर प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हैं.


ये भी पढ़ें-


T20 World Cup के लिए इरफान पठान ने चुनी टीम इंडिया, मोहसिन खान समेत इन खिलाड़ियों को किया शामिल


क्या MS Dhoni को ऊपर बैटिंग करने आना चाहिए? माइकल क्लार्क और स्टीव स्मिथ ने दिया हैरान करने वाला जवाब