मुंबई इंडियंस का बोलबाला! इन 4 IPL टीमों से नहीं चुना गया टी20 वर्ल्ड कप के लिए 1 भी भारतीय खिलाड़ी
T20 World Cup 2024: मुंबई इंडियंस के सबसे ज्यादा 4 खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का हिस्सा बने. जिसमें रोहित शर्मा के अलावा सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह शामिल हैं.
Indian Cricket Team Sqaud For T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय खिलाड़ियों के नामों का एलान कर दिया गया है. भारत की 15 सदस्यीय टीम की अगुवाई रोहित शर्मा करेंगे. जबकि हार्दिक पांड्या उप-कप्तान की भूमिका निभाएंगे. आईपीएल टीमों की बात करें तो मुंबई इंडियंस के सबसे ज्यादा 4 खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का हिस्सा बने. जिसमें रोहित शर्मा के अलावा सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह शामिल हैं. लेकिन इसके अलावा आईपीएल की 4 टीमें ऐसी भी हैं, जिन टीमों से टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय खिलाड़ियों का चयन नहीं हुआ.
इन खिलाड़ियों को होना पड़ा निराश!
सनराइजर्स हैदराबाद के अलावा गुजरात टाइटंस, लखनऊ सुपर जाएंट्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के 1 भी खिलाड़ी को टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का हिस्सा नहीं बनाया गया. हालांकि, सनराइजर्स हैदराबाद से अभिषेक शर्मा और टी नटराजन टी20 वर्ल्ड कप टीम में चुने जाने के दावेदार थे. जबकि गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल की दावेदारी मजबूत थी. वहीं, कोलकाता नाइट राइडर्स के रिंकू सिंब को प्रबल दावेदार माना जा रहा था, लेकिन इन खिलाड़ियों को निराश होना पड़ा.
मुंबई इंडियंस के 4 खिलाड़ी तो बाकी टीमों से...
मुंबई इंडियंस के 4 खिलाड़ियों का टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया में सिलेक्शन हुआ. इसके अलावा राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के 3-3 खिलाड़ियों को चुना गया. जबकि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू और चेन्नई सुपर किंग्स के 2-2 खिलाड़ी टीम इंडिया में जगह बनाने में कामयाब रहे. पंजाब किंग्स के अर्शदीप सिंह को टी20 वर्ल्ड कप टीम में जगह मिली है. बताते चलें कि टी20 वर्ल्ड कप का आगाज 2 जून से हो रहा है. इस टूर्नामेंट की मेजबानी वेस्टइंडीज और अमेरिका करेगा. वहीं, भारतीय टीम अपने वर्ल्ड कप अभियान की शुरूआत आयरलैंड के खिलाफ करेगी. भारत और आयरलैंड की टीमें 5 जून को आमने-सामने होगी.
ये भी पढ़ें-
CSK के खिलाफ करारी हार के बाद बदल जाएगा सनराइजर्स हैदराबाद के खेलने का तरीका? कोच ने किया खुलासा