एक्सप्लोरर
Advertisement
मुंबई इंडियंस ने मयंक मार्कंडेय को रिलीज कर शेरफेन रदरफोर्ड को टीम में किया शामिल
इंडियन प्रीमियर लीग के सबसे सफल टीम में से एक मुंबई इंडियंस ने मयंक मार्कंडेय को रिलीज कर के शेरफेन रदरफोर्ड को टीम में शामिल किया है.
चार बार की इंडियन प्रीमियर लीग चैम्पियन मुंबई इंडियंस ने अदलाबदली करते हुए वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर शेरफेन रदरफोर्ड का अपनी टीम में लेकर उनकी जगह लेग स्पिनर मयंक मार्कंडेय को दिल्ली कैपिटल्स को दिया है.
मुंबई इंडियंस ने मार्कंडेय को दिल्ली कैपिटल्स को रिलीज किया है और इसके बदले में गुयाना के खिलाड़ी को अपनी टीम में शामिल किया है. मुंबई के लिए मयंक दो सीजन में मैदान पर उतर चुके हैं.
मयंक ने मुंबई के लिए कुल 17 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 8.54 की इकॉनमी रेट से 16 विकेट लिए हैं.
मुंबई इंडियंस के मालिक आकाश अम्बानी ने बयान में कहा, ‘‘हम मयंक को भविष्य के लिये शुभकामनायें देते हैं. मयंक काफी प्रतिभाशाली है और हम भाग्यशाली हैं कि हमने उसे खोजकर उसकी प्रतिभा को निखारा है. यह हमारे लिये काफी मुश्किल फैसला है, लेकिन हम बेहतरीन क्रिकेट संभावनाओं के लिये मंयक को रिलीज कर रहे हैं और जानते हैं कि मयंक भारतीय क्रिकेट के लिये एक अन्य उभरता हुआ सितारा बनने के करीब है. वह हमेशा मुंबई इंडियंस परिवार का हिस्सा रहेगा. ’’
उन्होंने कहा, ‘‘मैं प्रतिभाशाली शेरफेन का हमारे परिवार में स्वागत करने के लिये उत्साहित हैं. शेरफेन ने अपनी हरफनमौला प्रतिभा और मैच में जीत दिलाने वाले रवैये ने हमें प्रभावित किया है. ’’
आपको बता दें कि मयंक भारत के एक टी-20 मैच खेल चुके हैं. मयंक ने फरवरी 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना डेब्यू किया था.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
महाराष्ट्र
विश्व
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement