चार बार की इंडियन प्रीमियर लीग चैम्पियन मुंबई इंडियंस ने अदलाबदली करते हुए वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर शेरफेन रदरफोर्ड का अपनी टीम में लेकर उनकी जगह लेग स्पिनर मयंक मार्कंडेय को दिल्ली कैपिटल्स को दिया है.


मुंबई इंडियंस ने मार्कंडेय को दिल्ली कैपिटल्स को रिलीज किया है और इसके बदले में गुयाना के खिलाड़ी को अपनी टीम में शामिल किया है. मुंबई के लिए मयंक दो सीजन में मैदान पर उतर चुके हैं.

मयंक ने मुंबई के लिए कुल 17 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 8.54 की इकॉनमी रेट से 16 विकेट लिए हैं.

मुंबई इंडियंस के मालिक आकाश अम्बानी ने बयान में कहा, ‘‘हम मयंक को भविष्य के लिये शुभकामनायें देते हैं. मयंक काफी प्रतिभाशाली है और हम भाग्यशाली हैं कि हमने उसे खोजकर उसकी प्रतिभा को निखारा है. यह हमारे लिये काफी मुश्किल फैसला है, लेकिन हम बेहतरीन क्रिकेट संभावनाओं के लिये मंयक को रिलीज कर रहे हैं और जानते हैं कि मयंक भारतीय क्रिकेट के लिये एक अन्य उभरता हुआ सितारा बनने के करीब है. वह हमेशा मुंबई इंडियंस परिवार का हिस्सा रहेगा. ’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं प्रतिभाशाली शेरफेन का हमारे परिवार में स्वागत करने के लिये उत्साहित हैं. शेरफेन ने अपनी हरफनमौला प्रतिभा और मैच में जीत दिलाने वाले रवैये ने हमें प्रभावित किया है. ’’

आपको बता दें कि मयंक भारत के एक टी-20 मैच खेल चुके हैं. मयंक ने फरवरी 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना डेब्यू किया था.