Cameron Green: ऑस्ट्रेलिया के युवा ऑलराउंडर क्रिकेटर कैमरून ग्रीन को मुंबई इंडियंस ने पिछले साल ही अपनी टीम में शामिल किया था, और ऐसा लग रहा था कि वह काफी लंबे वक्त तक मुंबई इंडियंस के साथ रहेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. आईपीएल 2024 के लिए हुए ट्रेड में आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा और हैरान करने वाले ट्रेड हुआ, जिसके जरिए गुजरात टाइटन्स के कप्तान हार्दिक पांड्या वापस अपनी पुरानी टीम मुंबई में आ गए. 


हार्दिक को लाने के लिए कैमरून को छोड़ना पड़ा


मुंबई इंडियंस को 15 करोड़ रुपये वाले हार्दिक पांड्या को अपनी टीम में शामिल करने के लिए 17.5 करोड़ रुपये वाले कैमरून ग्रीन को रिलीज करना पड़ा. मुंबई इंडियंस ने एक प्रेस रिलीज़ के जरिए अपनी भावनाएं व्यक्त की, और लिखा कि, गुडवाय कहना कभी भी आसान नहीं होता. लेकिन भारी मन से, हम, एमआई पल्टन, कैमरून ग्रीन को उन सभी अद्भुत यादों के लिए धन्यवाद देते हैं जो उन्होंने 2023 आईपीएल के दौरान ब्लू और गोल्ड जर्सी में हमें दीं थी. 2024 की नीलामी से पहले उन्हें मुंबई इंडियंस से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर में ट्रेड किया गया है.


मुंबई इंडियंस ने याद की ग्रीन की कुछ खास पारियां


मुंबई इंडियंस ने कैमरून ग्रीन की कुछ यादगार पारियों को याद किया, और लिखा कि, उन्होंने सनराइज़र्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के खिलाफ लगातार दो अर्धशतकीय पारियां खेली थीं. इसके अलावा राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ एक ऐतिहासिक रन चेज़ में उन्होंने 26 गेंदों में 44 रनों की एक तेजी पारी खेलकर महत्वपूर्ण योगदान दिया था. इसके अलावा जाहिर तौर पर हमारे आखिरी लीग मैच में कैमरून ग्रीन ने शतक लगाकर हमें प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई भी करवाया था.


आईपीएल 2023 कैमरून ग्रीन का पहला आईपीएल सीज़न था, और इसी सीज़न को उन्होंने अपने लिए काफी यादगार बना लिया था. कैमरून ने टोटल 16 मैच खेले, जिनमें 50.22 की शानदार औसत, और 160.28 की बेहतरीन स्ट्राइक रेट से कुल 452 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 2 अर्धशतक और एक नाबाद 100 रनों की शतकीय पारियां खेली. इसके अलावा कैमरून ग्रीन ने गेंदबाजी में भी 6 विकेट हासिल किए थे. अब देखना होगा कि आरसीबी के लिए वह कैसा प्रदर्शन करते हैं. हालांकि आरसीबी को कैमरून ग्रीन जैसे किसी ऑलराउंडर खिलाड़ी की जरूरत भी थी. ऐसे में ग्रीन के आने से उनकी टीम और भी मजबूत हो जाएगी.


यह भी पढ़ें: 'वो कुछ ज्यादा हो गया था...', RCB के खिलाफ जीत के बाद हेलमेट पटकने वाली बात पर खुलकर बोले आवेश खान