MI vs SRH: पहली जीत की तलाश में उतरेगी मुंबई और हैदराबाद, ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
IPL 2024: कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद को हार का सामना करना पड़ा था. वहीं, गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस को हराया. लिहाजा, दोनों टीमों को सीजन की पहली जीत का इंतजार है.
MI vs SRH Playing XI: आज आईपीएल में हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस के सामने सनराइजर्स हैदराबाद की चुनौती होगी. दोनों टीमों के बीच मुकाबला भारतीय समयनुसार शाम 7.30 बजे से राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम हैदराबाद में खेला जाएगा. इससे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद को हार का सामना करना पड़ा था. वहीं, गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस को हराया. लिहाजा, दोनों टीमों को सीजन की पहली जीत का इंतजार है. बहरहाल, हम नजर डालेंगे दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन पर.
मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजों पर रहेगा दारोमदार
मुंबई इंडियंस के ओपनर रोहित शर्मा के साथ ईशान किशन हो सकते हैं. हालांकि, गुजरात टाइटंस के खिलाफ ईशान किशन जीरो पर आउट हो गए थे. वहीं, इसके बाद मिडिल ऑर्डर में तिलक वर्मा, नमन धीर और हार्दिक पांड्या जैसे बल्लेबाज होंगे. टिम डेविड पर बेहतर फिनिश करने की जिम्मेदारी होगी. साथ ही गेंदबाज के तौर पर शम्स मुलानी, पीयूष चावला, गेराल्ड कोएत्ज़ी, जसप्रीत बुमराह और ल्यूक वुड प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हो सकते हैं.
मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग इलेवन-
रोहित शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, नमन धीर, हार्दिक पांड्या (कप्तान), टिम डेविड, शम्स मुलानी, पीयूष चावला, गेराल्ड कोएत्ज़ी, जसप्रीत बुमराह और ल्यूक वुड
हेनरिक क्लासेन पर रहेंगी निगाहें
सनराइजर्स हैदराबाद के ओपनर की भूमिका में मयंक अग्रवाल और राहुल त्रिपाठी हो सकते हैं. इसके बाद एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन, अब्दुल समद और शाहबाज़ अहमद जैसे बल्लेबाज होंगे. खासकर, कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ तूफानी खेलने वाले हेनरिक क्लासेन पर निगाहें रहेंगी. वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन में बतौर गेंदबाज मार्को जानसन, पैट कमिंस, भुवनेश्वर कुमार, मयंक मार्कंडे और टी नटराजन को जगह मिल सकती है.
सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग इलेवन-
मयंक अग्रवाल, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शाहबाज़ अहमद, मार्को जानसन, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, मयंक मार्कंडे और टी नटराजन
ये भी पढ़ें-
IPL 2024: गुजरात टाइटंस के खिलाफ CSK की जीत के बाद कितना बदला प्वॉइंट्स टेबल? जानें लेटेस्ट अपडेट
Watch: 42 साल के MS Dhoni ने डाइव लगाकर पकड़ा हैरतअंगेज कैच, वीडियो हुआ वायरल