Surya Kumar Yadav Stats: आईपीएल 2023 सीजन में मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव का बल्ला आग उगल रहा है. अब तक वह 12 मैचों में 43.55 की एवरेज से 479 रन बना चुके हैं. सूर्यकुमार यादव ऑरेंज कैप की रेस में तीसरे नंबर पर हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि सूर्यकुमार यादव के लिए सीजन की शुरूआत अच्छी नहीं रही थी. आईपीएल 2023 सीजन के शुरूआती मैचों में सूर्यकुमार यादव खराब फॉर्म से जूझ रहे थे. सूर्यकुमार यादव का फॉर्म मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा और फैंस के लिए चिंता का सबब बना हुआ था, लेकिन इसके बाद मिस्टर 360 डिग्री का फॉर्म वापस आ गया.
ऐसे बदली सूर्यकुमार यादव की किस्मत
इस सीजन के पहले 5 मैचों में सूर्यकुमार यादव ने क्रमशः 15, 1, 0, 43 और 7 रनों का स्कोर बनाया. इस दौरान एवरेज महज 13.2 की रही. जबकि स्ट्राइक रेट 140.43 की... सूर्यकुमार यादव का खराब फॉर्म मुंबई इंडियंस के लिए चिंता का सबब बन हुआ था, लेकिन इसके बाद उन्होंने जोरदार वापसी की. सूर्यकुमार यादव ने सीजन के अगले 7 मैचों में 68.83 की एवरेज और 202.45 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए. इन मैचों में सूर्यकुमार यादव ने क्रमशः 57, 23, 55, 66, 26, 83 और 103 रनों का स्कोर बनाया.
सूर्यकुमार यादव ऑरेंज कैप की रेस में कहां हैं?
इस वक्त सूर्यकुमार यादव सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की फेहरिस्त में तीसरे नंबर पर चल रहे हैं. अब तक वह 12 मैचों में 43.55 की एवरेज से 479 रन बना चुके हैं. इस सीजन सूर्यकुमार यादव से ज्यादा रन महज फॉफ डु प्लेसी और यशस्वी जयसवाल ने बनाए हैं. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान फॉफ डु प्लेसी ने 12 मैचों में 57.36 की एवरेज से 631 रन बनाए हैं. जबकि राजस्थान रॉयल्स के ओपनर यशस्वी जयसवाल ने 13 मैचों में 47.92 की एवरेज से 575 रन बनाए हैं. इस तरह ऑरेंज कैप की रेस में फॉफ डु प्लेसी के अलावा यशस्वी जयसवाल और सूर्यकुमार यादव टॉप-3 में शामिल हैं.
ये भी पढ़ें-
RR vs RCB: आरसीबी ने राजस्थान रॉयल्स को दिया 172 रन का लक्ष्य, फाफ-मैक्सवेल ने जड़ी फिफ्टी